Site icon 24 News Update

जैन साधु संतों के साथ हुई मारपीट की दुःखद घटना की निष्पक्ष जांच व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग, सकल जैन समाज ने सौंपा ज्ञापन

Advertisements

कविता पारख

24 News Update निम्बाहेड़ा। मध्यप्रदेश की जावद विधानसभा क्षेत्र में बीते दिनों जैन संतो के साथ हुई मारपीट की दुःखद घटना की निष्पक्ष जांच व अपराधियों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग को लेकर सकल जैन समाज निम्बाहेड़ा ने मंगलवार को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सौंपा।
ज्ञापन के माध्यम से सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों ने बताया कि जैन समाज के मुनिराज विहार करते हुए 13 अप्रेल 2025 को जावद विधानसभा क्षेत्र के कछोला ग्राम के श्री हनुमान मन्दिर में रात्रि विश्राम हेतु ठहरे हुए थे। रात्रि में कुछ शराबियों द्वारा उनसे लुटपाट के इरादे से मारपीट की गई एवं संतो को बुरी तरह से पीटा गया। सनातन धर्म हिंदुओं के आराध्य देव श्री हनुमान मंदिर पर घटित इस शर्मनाक घटना से सम्पूर्ण सनातन समाज भी शर्मिन्दा है तथा यह घटना न केवल समाज की शांति और अहिंसा के सिद्धान्तो के खिलाफ है बल्कि मानवीय मूल्यो का भी अपमान है।
ज्ञापन के माध्यम से सकल जैन समाज ने मुख्यमंत्री यादव से इस घटना को लेकर निष्पक्ष जांच प्रशासन से करवा कर जो भी इस घटना के अपराधी है, उन पर कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की, जिससे भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके और पुनरावृति न हो। ज्ञापन सौंपने से पूर्व डॉ. जे.एम.जैन ने पत्र का वाचन किया।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जैन जागृति सेंटर के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक नवलखा, वर्धमान स्थानकवासी श्रावक संघ अध्यक्ष विजय मारू, मंत्री गिरीश श्रीमाल, साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष रतनलाल पोरवाल, मंत्री सुशील नागोरी, त्रिस्तुति संघ अध्यक्ष मनीष बाबेल, मंत्री शेरसिंह पारख, विजयगच्छ संघ अध्यक्ष अभय बोड़ाना, मंत्री अतुल बोड़ाना, तपागच्छ श्रीसंघ अध्यक्ष दिलीप पामेचा, मंत्री अभय नलवाया, खतरगच्छ संघ अध्यक्ष कमल डागा, मंत्री अखिलेश चौधरी, तेरापंथ संघ अध्यक्ष बाबूलाल सिंघवी, सचिव विनोद आंचलिया, दिगंबर समाज अध्यक्ष सुशील काला, मंत्री मनोज पटवारी, जैन सोशल ग्रुप अध्यक्ष माणक लाल चपलोत, जैन सोशल ओके ग्रुप के अध्यक्ष एस.एम. बक्शी, प्रबुद्ध नागरिक मंच के अध्यक्ष प्रकाश चेलावत, शांत क्रांत संघ के अध्यक्ष जसवंत सिंह बोहरा, भारतीय जैन संगठना अध्यक्ष विरेश चपलोत, भाजपा नगर अध्यक्ष कपिल चौधरी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश खेरोदिया, प्रदीप मोदी, अतुल सेठिया, मनोज चपलोत, रवि मोदी, कुलदीप नाहर, मनोज सोनी समाजसेवी महेश गोयल सहित जैन महिला मंडल से सीमा पारख, रानी लोढ़ा, उषा सिसोदिया, अल्पना चपलोत, टीना नाहर, कल्पना सिंघवी, सपना नाहर, शशि जैन, रेखा पारख, शिखा आंचलिया, मोनिका छाजेड़ आदि सहित बड़ी संख्या में सकल जैन समाज के युवा एवं वरिष्ठजन मौजूद रहे।

Exit mobile version