24 News Update उदयपुर। अहमदाबाद में सिंधी समाज के छात्र नयन की हत्या के विरोध में गुरुवार को उदयपुर में भी आक्रोश देखने को मिला। सिंधी समाज के सैकड़ों लोग जिला कलक्टरी के बाहर जमा हुए और आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान समाजजनों ने आरोपियों के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि नयन की निर्मम हत्या ने पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है। बाद में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
सिंधी समाज अध्यक्ष प्रताप राय चुघ ने बताया कि अहमदाबाद में उनके समाज के बच्चे की बेरहमी से हत्या कर दी गई, जिससे समुदाय में भारी आक्रोश है। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि नयन के हत्यारों को शीघ्र फांसी की सजा दी जाए, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके और समाज में विश्वास कायम रह सके।
अहमदाबाद छात्र हत्या मामले को लेकर उदयपुर में सिंधी समाज का प्रदर्शन

Advertisements
