24 News update उदयपुर। उदयपुर में एड शूट करने आई फ्रांस की युवती से दुष्कर्म करने वाला आरोपी सलमान खान और अक्षय कुमार की फिल्मों में कास्टिंग कर चुका है। पुलिस ने उसे बुधवार को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम पुष्पराज उर्फ सिद्धार्थ ओझा (29) है, जो खुद को कास्टिंग डायरेक्टर बताता है और पिछले दस वर्षों से फिल्म, टीवी शो और विज्ञापन इंडस्ट्री में सक्रिय था।
फ्रांस की युवती 22 जून को उदयपुर घूमने आई थी। 23 जून को टाइगर हिल स्थित ‘द ग्रीक फार्म एंड रेस्ट्रो कैफे’ में एक पार्टी के दौरान उसकी मुलाकात पुष्पराज से हुई। आरोपी ने खुद को फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा बताते हुए मोबाइल कंपनी के एड शूट का ऑफर दिया और फिर लोकेशन दिखाने के बहाने बड़गांव क्षेत्र में सुखेर स्थित अपने किराए के मकान में ले जाकर युवती से दुष्कर्म किया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था।
फिल्मी दुनिया का चेहरा, असलियत में दरिंदा
एसपी योगेश गोयल ने बताया कि पुष्पराज सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ (जिसकी शूटिंग उदयपुर के सिटी पैलेस में हुई थी) और अक्षय कुमार की फिल्म ‘खेल-खेल में’ (होटल रेडिसन, उदयपुर में शूट) में स्थानीय कलाकारों की कास्टिंग का काम कर चुका है। इसके अलावा वह ‘क्राइम पेट्रोल’, म्यूजिक वीडियो और कई विज्ञापनों की कास्टिंग में भी शामिल रहा है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी इस “फिल्मी पहचान” का इस्तेमाल युवतियों को फंसाने और झांसा देने के लिए करता था। यही तरीका उसने फ्रांसीसी पीड़िता के साथ भी अपनाया।
घटना की पूरी टाइमलाइन
- 22 जून: फ्रांस की युवती दिल्ली से उदयपुर आई और अंबामाता क्षेत्र के एक होटल में रुकी।
- 23 जून शाम: पार्टी में आरोपी से मुलाकात, एड शूट का झांसा और फिर फ्लैट ले जाकर दुष्कर्म।
- 24 जून: युवती की एफआईआर दर्ज, निजी अस्पताल में भर्ती।
- 26 जून: पुलिस ने आरोपी को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया।
फ्लैट में मिलीं शराब की बोतलें और नशे के सबूत
पुलिस सूत्रों ने यह भी बताया कि आरोपी के सुखेर स्थित फ्लैट की तलाशी के दौरान शराब की खाली बोतलें, सिगरेट के बचे टुकड़े और संदिग्ध बिस्तरनुमा सामान मिला है, जिससे पता चलता है कि वह स्थान अक्सर ऐसे कृत्यों के लिए उपयोग में लिया जाता था।
जांच जारी, अन्य पीड़िताएं भी सामने आ सकती हैं
पुलिस को शक है कि पुष्पराज ने पहले भी इस तरह से कई विदेशी और भारतीय युवतियों को झांसे में लिया होगा। पुलिस अब उसके फोन, सोशल मीडिया और पुराने शूटिंग रिकॉर्ड की जांच कर रही है।
एसपी ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड लिया जाएगा ताकि उससे विस्तृत पूछताछ की जा सके और उसके नेटवर्क को खंगाला जा सके।

