Site icon 24 News Update

मूसेवाला की तर्ज पर जिगाना पिस्तौल से करना चाहते थे सलमान खान की हत्या, 25 लाख में दी थी सुपारी

Advertisements

24 न्यूज अपडेट.नेशनल डेस्क। एक्टर सलमान खान के घर हुई फायरिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए लॉरेंस गैंग के 5 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है। इसमें नवी मुंबई पुलिस ने नया खुलासा किया है कि लॉरेंस गैंग ने सलमान को मारने के लिए 25 लाख रुपए की सुपारी दी थी। आरोपी सलमान पर हमला करने के लिए पाकिस्तान से एके-47 राइफल, एके-92 राइफल और एम-16 राइफल खरीदने की तैयारी में थें जिगाना पिस्तौल मंगवाने की कोशिश की, जिससे पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई थी। आपको बता दें कि 14 अप्रैल को सलमान खान के घर पर फायरिंग हुई थी। इसके बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यहां तक कि उनकी फिल्मों की शूटिंग भी इनडोर ही हो रही है। सलमान खान अभी मुंबई फिल्म सिटी में अपनी अगली फिल्म ’सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं। 14 अप्रैल को जब सलमान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग हुई थी उसके बाद नवी मुंबई पुलिस ने 24 अप्रैल को लॉरेंस गैंग के चार लोगों को गिरफ्तार किया था, जो पनवेल में सलमान की कार पर अटैक करने की प्लानिंग कर रहे थे। इसी मामले में पांचवें आरोपी को पुलिस ने 3 जून को हरियाणा से पकड़ा। अब तक पुलिस लॉरेंस, उसके भाई अनमोल, गोल्डी बराड़ समेत कुल 18 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारी ने कहा था कि सलमान खान की हत्या की प्लानिंग को लेकर हमें कुछ जानकारियां मिली है। हम लॉरेंस से जुड़े हुए सोशल मीडिया ग्रुप में एड हुए और ग्रुप में जुड़ने के बाद जानकारी इक्टठा कर रहे हैं। बेंगलुरु से चिकना शूटर को गिरफ्तार किया। मामले में अभी भी 10-12 आरोपियों की तलाश जारी है। इन्होंने एक्टर के फार्म हाउस और कई शूटिंग स्पॉट्स समेत गोरेगांव फिल्म सिटी की भी रेकी की थी। पुलिस को मोबाइल से ऐसे कई विडियोज भी बरामद हुए हैं। कई फोन और सिमकार्ड भी बरामद किए गए। सलमान 23 जून कोएक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा की शादी में भी लेट नाइट पहुंचे थे व कुछ ही देर ठहरने के बाद निकल गए थे। हमले के आरोपी अजय कश्यप ने पाकिस्तान में रहने वाले डोगर नाम के शख्स से वीडियो कॉल के जरिए एके 47 मंगवाने की डील की थी। अरेस्ट हुए आरोपी गैंगस्टर आनंदपाल की बेटी के भी संपर्क में थे। पुलिस ने यह भी आशंका जताई है कि पांचों सोशल मीडिया पर जुड़े अपने फॉलोअर्स का भी इस हत्या को अंजाम देने में इस्तेमाल कर सकते थे। आरोपियों के बीच को-ऑर्डिनेटर की भूमिका निभाने वाला अजय कश्यप हैं जो हथियारों की स्मगलिंग में शामिल है। मुंबई, रायगढ़, नवी मुंबई, थाने, पुणे और गुजरात से आने वाले लॉरेंस और संपत नेहरा गैंग के तकरीबन 60 से 70 गुर्गे सलमान खान पर नजर रखे हुए हैं। ये नाबालिगों के जरिए सलमान पर अटैक का प्लान बना रहे थे। लॉरेंस फिलहाल गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

Exit mobile version