24 News Update उदयपुर। फ्रांसीसी युवती से दुष्कर्म के मामले में बड़गांव थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के महज सात दिन बाद अदालत में 205 पन्नों की चार्जशीट पेश कर दी। थानाधिकारी पूरणसिंह राजपुरोहित ने बताया कि चार्जशीट में 12 पृष्ठ का आरोप पत्र और 24 गवाहों के बयान शामिल किए गए हैं। प्रकरण में मेडिकल और डीएनए रिपोर्ट के साथ सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर), लोकेशन ट्रेसिंग और घटनास्थल की वीडियोग्राफी जैसे साक्ष्य जोड़े गए हैं।
होटल छोड़ने के बहाने फ्लैट पर ले जाकर किया दुष्कर्म
मामले में आरोप है कि सिद्धार्थ उर्फ पुष्पराज ओझा नामक आरोपी ने 22 जून की रात फ्रांस की युवती को होटल छोड़ने का झांसा देकर अपनी कार में बैठाया और उसे लगातार बातों में उलझाते हुए होटल के बजाय न्यू भूपालपुरा स्थित अपने किराए के फ्लैट पर ले गया। वहां युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया गया।
पार्टी से स्मोकिंग के बहाने बाहर बुलाया
बताया गया कि युवती अंबामाता इलाके के एक होटल में ठहरी थी। कास्टिंग कॉल नामक कंपनी ने उसे मोबाइल ऐड शूट के लिए उदयपुर बुलाया था। दिनभर शूटिंग के बाद रात को द ग्रीक फॉर्म एंड रेस्टो कैफे में पार्टी रखी गई थी। वहीं आरोपी ने स्मोकिंग के बहाने उसे बाहर बुलाया और अपने फ्लैट पर ले गया। युवती की तबीयत बिगड़ने पर 23 जून को उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं मामला उजागर हुआ। युवती पूर्व में भी राजस्थान आ चुकी है और लंबे समय से दिल्ली में रह रही है।
सिनेमाई कास्टिंग में सक्रिय रहा है आरोपी
आरोपी सिद्धार्थ ओझा मूलतः चित्तौड़गढ़ के गंगरार क्षेत्र का रहने वाला है। वह पिछले आठ वर्षों से उदयपुर में निवास कर रहा है। फिल्मी दुनिया में उसकी सक्रियता रही है। वह सलमान खान अभिनीत ‘प्रेम रतन धन पायो’ और अक्षय कुमार की ‘खेल खेल में’ समेत कई सॉन्ग, टीवी क्राइम शो और विज्ञापनों के लिए कास्टिंग कर चुका है। प्रकरण में पुलिस ने तफ्तीश पूरी कर कोर्ट में चार्जशीट पेश कर दी है। अब न्यायालय में जल्द सुनवाई की संभावना है।
फ्रांसीसी युवती से दुष्कर्म प्रकरण: सातवें दिन पेश हुई 205 पन्नों की चार्जशीट, 24 गवाह बनाए

Advertisements
