Site icon 24 News Update

उदयपुर में फ्रांसीसी महिला पर्यटक से दुष्कर्म: कैफे में पार्टी के बाद आरोपी ने अपने घर ले जाकर की वारदात, फरार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर में एक फ्रांसीसी महिला पर्यटक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह घटना शहर के बड़गांव थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम घटी, जब युवती एक कैफे में पार्टी के लिए गई थी। वहीं उसकी मुलाकात एक स्थानीय युवक से हुई, जिसने पहले दोस्ती का नाटक किया और फिर उसे अपने किराए के मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिलहाल पीड़िता खतरे से बाहर है और निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है, जबकि आरोपी फरार है।

थानाधिकारी पूर्ण सिंह राजपुरोहित ने बताया कि युवती और युवक की मुलाकात टाइगर हिल स्थित ‘द ग्रीक फॉर्म कैफे एंड रेस्ट्रो’ में हुई थी। पार्टी के दौरान युवक ने युवती से बातचीत की और बाहर चलकर शहर का सुंदर नजारा दिखाने का झांसा दिया। इसी बहाने वह उसे सुखेर क्षेत्र स्थित अपने अपार्टमेंट में ले गया। वहां जब युवती ने युवक के साथ गले लगने से इनकार किया तो उसने उसके साथ जबरदस्ती की।

पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार वह 22 जून को दिल्ली से उदयपुर घूमने आई थी और अंबामाता थाना क्षेत्र के एक होटल में ठहरी हुई थी। सोमवार शाम वह पार्टी के लिए निकली थी, जहां युवक से उसका परिचय हुआ। बातचीत के दौरान युवक ने पहले दोस्ती जताई और फिर बहाने से अपने घर ले गया। युवती ने कई बार उसे होटल वापस छोड़ने को कहा, लेकिन युवक ने इनकार कर दिया। उसका मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गया था, जिससे वह किसी से संपर्क नहीं कर सकी।

अपार्टमेंट पहुंचने पर युवक ने जबरदस्ती करने की कोशिश की। युवती ने जब प्रतिरोध किया तो उसने बलपूर्वक दुष्कर्म किया। इसके बाद युवती की तबीयत बिगड़ गई और वह किसी तरह निजी अस्पताल पहुंची। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एफआईआर दर्ज की गई।

पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और युवक के मोबाइल की लोकेशन भी ट्रैक की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

इस घटना ने एक बार फिर पर्यटकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है। पर्यटन नगरी उदयपुर में विदेशी मेहमानों के साथ हुई यह घटना प्रशासनिक स्तर पर सतर्कता और निगरानी व्यवस्था की विफलता को उजागर करती है।

Exit mobile version