24 News Update उदयपुर. सर्व ओबीसी समाज महा पंचायत ट्रस्ट द्वारा प्रातः 8:00 बजे सभी पदाधिकारी ने मोती मंगरी पर प्रातः स्मरणीय महाराणा प्रताप की पुष्पांजलि अर्पित की । ट्रस्ट के प्रवक्ता नरेश पूर्बिया ने बताया कि शोभायात्रा में 32 समाजों के अध्यक्ष एवं ट्रस्ट के पदाधिकारीयों ने शोभायात्रा में शामिल हुए ।मोती नगरी के बाहर सर्व ओबीसी समाज द्वारा मुन्ना भाई कुशवाहा और दिवाकर माली के नेतृत्व में शोभायात्रा में केरी पानी व छाछ का वितरण किया गया , 11:30 बजे मोहनलाल सुखाड़िया रंग मंच पर जन्म जयंती समारोह में शामिल हुए ।इस अवसर पर क्षत्रिय महासभा एवं नगर परिषद निगम की संयुक्त तत्वावधान में आयोजित समारोह में सर्व ओबीसी समाज के पदाधिकारी को महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंटकर सम्मानित किया । सर्व ओबीसी समाज द्वारा शहर में विभिन्न पांच जगह पर बड़े-बड़े होल्डिंग लगाकर नगर वासियों को महाराणा प्रताप की 465 में जन्मदिन पर शुभकामनाएं दी और श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में संस्थापक दिनेश माली, प्रदेश युवा अध्यक्ष दिवाकर माली, प्रदेश महिला अध्यक्ष मणी बेन पटेल,पी एस पटेल, राजेंद्र सेन, सुर्य प्रकाश सुहालका, बाल कृष्ण सुहालका,धारावती सुहालका,किसन राव,राणा जायसवाल , गंगा देवी माली,पुजा टेलर सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित थे।
सर्व ओबीसी समाज महापंचायत ने महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई

Advertisements
