24 न्यूज अपडेट उदयपुर। मेवाड़ के वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की 484 जयंती आज हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाई जा रही हैं। महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर उदयपुर में कई बड़े आयोजन समारोह हो रहे हैं। प्रताप गौरव केंद्र राष्ट्रीय तीर्थ में 57 फीट ऊंची महाराणा प्रताप प्रतिमा पर आज दुग्धाभिषेक कर महाराणा प्रताप को पुष्पांजलि अर्पित की गई। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक निंबाराम और आरएसएस के पदाधिकारियों तथा जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम में शिरकत की। इधर मेवाड़ क्षत्रिय महासभा एवं नगर निगम उदयपुर के संयुक्त तत्वावधान में उदयपुर संभाग के सर्व समाज की ओर जयंती समारोह का आयोजन उदयपुर नगर निगम के सभागार में हुआ। समारोह से पूर्व नगर निगम प्रांगण से शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ जो उदयपुर शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए समारोह स्थल तक पहुंची। इस शोभायात्रा में राजपूत समाज के साथ सर्व समाज के लोगों ने शिरकत की। शोभायात्रा में अखाड़ा प्रदर्शन किया गया वहीं लोगों द्वारा पुष्पों से स्वागत किया गया। शोभायात्रा में समाजजन मेवाड़ की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। एक गाड़ी में महाराणा प्रताप की बड़ी प्रतिमा साथ ही उदयपुर सांप्रदायिक व सर्व धर्म सौहार्द्रकी भावना भी दिखाई दी। मेवाड़ मुस्लिम समाज उदयपुर की झांकी भी शामिल की गई।
प्रताप जयंती पर भव्य शोभायात्रा, जगह-जगह हुआ स्वागत, दिखी सर्व धर्म समभाव की झलक

Advertisements
