Site icon 24 News Update

प्रकाश पर्व पर वैकुण्ठ धाम में अखंड पाठ साहिब और गुरुबाणी का आयोजन

Advertisements

24 News Update उदयपुर। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर उदयपुर के शक्तिनगर स्थित वैकुण्ठ धाम में तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन चल रहा है। इस अवसर पर गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ, जपजी साहिब एवं गुरुबाणी के विभिन्न पवित्र पाठों का आयोजन किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ 3 नवम्बर को हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपनी श्रद्धा और भक्ति के साथ सम्मिलित हुए। वैकुण्ठ धाम के गुरुजी शैलेश ब्रिजवानी ने बताया कि 4 नवम्बर (मंगलवार) को उत्सव के दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं की विशेष उपस्थिति रही। इस दिन सुबह 7:00 बजे आसादीवार पाठ, 7:30 बजे कथा कार्तिक, तथा शाम को 5:00 से 6:30 बजे तक महिलाओं का सत्संग आयोजित किया गया। इसके बाद 7:00 बजे शाम की आरती संपन्न हुई।
5 नवम्बर (बुधवार, पूर्णिमा) को आयोजन के तीसरे दिन कार्यक्रम का समापन होगा। इस दिन सुबह 7:00 बजे आसादीवार पाठ, 7:45 बजे कथा कार्तिक तथा 11:00 बजे पूर्ण आहुति के साथ आरती और अरदास होगी। इसके उपरांत लंगर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे। गुरुजी ब्रिजवानी ने बताया कि इस महोत्सव में श्रद्धालुओं ने गहरी आस्था और उत्साह के साथ भाग लिया। गुरुबाणी के उपदेशों से वातावरण भक्तिमय हो उठा तथा श्रद्धालुओं ने मन की शांति और आत्मिक आनंद की अनुभूति की।

Exit mobile version