करीबी ने बताया- रूपाणी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे
अस्पतालों में अब तक आ चुकी हैं 100 जली हुई बॉडी
24 News Update अहमदाबाद. अहमदाबाद.एयरपोर्ट से लंदन के लिए उड़ान भर रहे एयर इंडिया के बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान (फ्लाइट नंबर AI-171) में गुरुवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। विमान ने दोपहर 1:38 बजे टेकऑफ किया और महज दो मिनट बाद 1:40 बजे एयरपोर्ट परिसर से सटे एयर कस्टम कार्गो ऑफिस के पास क्रैश हो गया। उस वक्त विमान 625 फीट की ऊंचाई पर था।
विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत कुल 242 लोग सवार थे, जिनमें 232 यात्री और 10 क्रू सदस्य बताए जा रहे हैं। यात्रियों में 52 ब्रिटिश और 6 पुर्तगाली नागरिक थे।टेकऑफ के तुरंत बाद धमाका हुआ और विमान तेजी से नीचे गिरा। टकराने के साथ ही आग लग गई और चारों ओर धुएं का घना गुबार छा गया। करीबी ने बताया- रूपाणी बेटी से मिलने लंदन जा रहे थे

सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट (SVPIA) के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि प्लेन हादसे को देखते हुए एयरपोर्ट पर ऑपरेशन फिलहाल बंद कर दिया गया है।
विजय रूपाणी के करीबी नितिन भारद्वाज लंदन में रहते हैं। उन्होंने बताया कि एअर इंडिया की इसी फ्लाइट से गुजरात में पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे। रूपाणी अपनी बेटी से मिलने आ रहे थे। रूपाणी की 12 नंबर सीट थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विमान जिस इमारत से टकराया, वहां अहमदाबाद सिविल अस्पताल के कई डॉक्टर्स रहते हैं। बिल्डिंग मे कितना नुकसान हुआ है, इसकी जानकारी अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। प्लेन क्रैश की खबर फैलते ही फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीमों को अलर्ट किया गया। अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत से फायर ब्रिगेड की करीब 25 गाड़ियां और राहत टीमें मौके पर भेजी गईं। विमान के मलबे से अब तक 50 शव बरामद किए जा चुके हैं। बचावकर्मी अब भी मलबे में जीवित यात्रियों और अन्य शवों की तलाश कर रहे हैं।
52 ब्रिटिश और 6 पुर्तगाली नागरिक
गुजरात सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, डीजीसीए, और एयर इंडिया की संयुक्त तकनीकी टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें प्लेन गिरते ही तेज आग और काले धुएं का गुबार साफ देखा जा सकता है। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर की सुरक्षा को लेकर अब सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि यह पहली बार है जब भारत में टेकऑफ के तुरंत बाद इस मॉडल का इतना बड़ा हादसा सामने आया है।
घटना को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय ने भी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार से संपर्क साधा है। गुजरात के मुख्यमंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं। स्थिति लगातार विकसित हो रही है। बाकी यात्रियों की पहचान, उनकी सुरक्षा की स्थिति और दुर्घटना के तकनीकी कारणों की जानकारी जैसे ही स्पष्ट होगी, विस्तृत विवरण साझा किया जाएगा।

खबर लगातार अपडेट की जा रही है……
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.