Site icon 24 News Update

सीएम के दौरे के बाद डूंगरपुर डीएसओ मणि खींची एपीओ, जयपुर मुख्यालय भेजा

Advertisements

24 News Update डूंगरपुर। जिला रसद अधिकारी (डीएसओ) मणि खींची को खाद्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से एपीओ कर दिया है। उन्हें पदस्थापन आदेश जारी होने तक खाद्य विभाग के जयपुर मुख्यालय में रहने के निर्देश दिए गए हैं। उनके स्थान पर बांसवाड़ा के जिला रसद अधिकारी ओमप्रकाश जोतड़ को डूंगरपुर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। खाद्य विभाग की ओर से जारी आदेश पर अतिरिक्त खाद्य आयुक्त पूनम प्रसाद सागर के हस्ताक्षर हैं। आदेश में कार्रवाई का कारण केवल ‘प्रशासनिक कारण’ बताया गया है।

मुख्यमंत्री के दौरे के बाद आई कार्रवाई की सुगबुगाहट विभागीय सूत्रों के अनुसार, जनजाति गौरव दिवस पर मुख्यमंत्री के हाल ही में हुए डूंगरपुर दौरे के दौरान किसी शिकायत के आधार पर यह कदम उठाया गया है। हालांकि आधिकारिक आदेश में इस शिकायत का कोई उल्लेख नहीं है। बांसवाड़ा के डीएसओ ओमप्रकाश जोतड़ अब अगले आदेशों तक डूंगरपुर जिले के सभी रसद एवं खाद्य सामग्री से जुड़े कार्यों की जिम्मेदारी संभालेंगे। इससे दोनों जिलों का संचालन फिलहाल एक ही अधिकारी के अधीन रहेगा।

Exit mobile version