24 न्यूज अपडेट, जोधपुर। जोधपुर के व्यस्ततम मार्ग पर स्थित पुलिस कमांड कंट्रोल सेंटर के सामने गुरुवार सुबह फुटपाथ पर एक कट्टे में महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही उदय मंदिर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर एमजीएच मोर्चरी भेजा। पुलिस के अनुसार, शव करीब 40 वर्षीय महिला का है, जिसके हाथ-पैर बंधे हुए थे और उसे बड़े कट्टे में बांधकर यहां फेंका गया था। फिलहाल उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में यह शव किसी खानाबदोश महिला का हो सकता है, क्योंकि इस इलाके में कई खानाबदोश परिवार रात में फुटपाथ पर सोते हैं।
पुलिस ने बताया कि सुबह करीब साढ़े आठ बजे स्थानीय लोगों ने कट्टे से बदबू आने पर इसकी सूचना दी, जिसके बाद चेतक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि इसे रात के अंधेरे या ब्लैक आउट के दौरान यहां फेंका गया होगा ताकि किसी को शक न हो। इस क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि घटना के समय यहां किसी संदिग्ध गतिविधि का पता लगाया जा सके।
इसके अलावा, पुलिस ने आसपास के खानाबदोशों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि मृतका की पहचान हो सके और इस निर्मम हत्या के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।
जोधपुर में ब्लैक आउट के बाद फुटपाथ पर कट्टे में मिला महिला का शव, हाथ-पैर बंधे मिले

Advertisements
