Advertisements
24 News Update उदयपुर. अतिरिक्त मुख्य सचिव कुन्जीलाल मीणा ने महाराणा प्रताप खेलगाँव, उदयपुर का दौरा किया। जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि श्री मीणा एवं कन्हैयालाल स्वामी आयुक्त टी.ए.डी. उदयपुर का तरणताल पर डॉ. पालीवाल की ओर से मारवाडी पगड़ी व उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। सचिव की ओर से खेलगाँव के तरणताल का निरीक्षण कर हॉकी एस्टोट्रर्फ पर खिलाड़ियों से जानकारी प्राप्त की गई। साथ ही सभी खेल मैदानो का निरीक्षण किया गया। खेलगाँव में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी ली। खिलाड़ियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण, जनजाति बालक बालिकाओं के आवास, आवासीय बालिका संस्थान के बारे में जानकारी डॉ. पालीवाल से प्राप्त की। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त प्रथम गितेश मालवीय, अतिरिक्त आयुक्त द्वित्तीय ओ.पी. जैन. उपायुक्त रागीनी डामोर, उपस्थित रहे।

