Site icon 24 News Update

जे.सी मोहन्ती, चेयरमैन ने लिया खेलों का जायजा

Advertisements

24 News update udaipur. जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद के पूर्व चेयनमेन जे.सी मोहन्ती ने क्षेत्रिय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र, उदयपुर एवं महाराणा प्रताप खेलगाँव का दौरा किया। साथ ही खेलो के विकास एवं महाराणा प्रताप खेलगॉव के मल्टीपरपज इण्डोर स्टेडियम की जानकारी ली। जे.सी मोहन्ति के साथ पूर्व खेल अधिकारी विक्रमसिंह चन्देला द्वारा उदयपुर में हो रहे खेलो के विकास कार्यों एवं महाराणा भुपाल स्टेडियम के बारे में जानकारी दी।
जे.सी मोहन्ती ने डॉ. महेश पालीवाल के जन्म दिवस पर बधाईया दी। साथ ही खेलो के प्रति चर्चा की।
इस अवसर पर परिषद के शकील हुसैन, हॉकी प्रशिक्षक, श्रीमती सुनिता भण्डारी, सोहेल मेहता, बैडमिन्टन प्रशिक्षक, गिरधारी सिंह, लाडूराम, भृगुराज सिंह तीरन्दाजी प्रशिक्षक, आचरज एवं अदिती रंकावत, बास्केटबाल प्रशिक्षक, कनिष्का चौहान हॉकी, नेहा कोदली, नन्दनी गुर्जर वालीबॉल, भावना राठौड जूडो, धापु लौहार, भारोत्तलन, प्रवीण सिंह, अरविन्द कुमार एथलेटिक प्रशिक्षक, हेमन्त अटवाल, कुश्ती रेश्मीप्रिया विश्नोई, राधेश्याम सुथार, खेमराज गमेती, लॉन टेनिस, रीना पुरोहित योगा, जितेन्द सिंह भाटी, स्केटिंग, गगन व्यास, मनोज सनाढ्य तैराकी, नाजया बानू, आकाशा कानावत शुटिंग, निश्चय सिंह, तनिष्क पटवा कायकिंग, शाहरूख खान क्रिकेट प्रशिक्षक एवं क्षेत्रीय खेलकूद प्रशिक्षण केन्द्र एवं महाराणा प्रताप खेलगाँव के सभी कर्मचारी द्वारा स्वागत किया गया।

Exit mobile version