Site icon 24 News Update

विधि सनाढ्य करेगी राज्य जूनियर तैराकी टीम में प्रतिनिधित्व

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। राजस्थान जूनियर तैराकी टीम में विधि सनाढ्य (उदयपुर) प्रतिनिधित्व करेगी। विधि सनाढ्य हाल में सम्पन्न हुई राजस्थान जूनिसर तैराकी प्रतियोगिता में 200 मीटर ब्रेस्ट में नया किर्तीमान स्थापित किया था। जिसके आधार पर राजस्थान टीम में चयन हुआ। विधि अहमदाबाद (गुजरात) में आयोजित होने वाली 51 जूनियर राष्ट्रीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग लेगी।
तैराकी प्रशिक्षक एवं जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि यह प्रतियोगिता 3 अगस्त से 7 अगस्त 2025 को अहमदाबाद में आयोजित होगी। विधि सनाढ्य आलोक विद्यालय की छात्रा है विधि का महाराणा प्रताप खेलगांव स्थित तरणताल पर सुबह स्वागत किया गया एवं जो कि नियमित अपना प्रशिक्षण महाराणा प्रताप खेलगाँव में ले रही है। जिसमें आलोक संस्थान के निदेशक डॉ. प्रदीप कुमावत, राज्य तैराकी संघ के सचिव विनोद सनाढ्य, परिषद के बाक्सिंग प्रशिक्षक नरपत सिंह चुण्डावत, रीना पुरोहित, योगा प्रशिक्षक, तरणताल के अल्पकालीन तैराकी प्रशिक्षक गगन व्यास, रक्षित पालीवाल, मनोज सनाढ्य एवं खेलगाँव के प्रशिक्षक जितेन्द्र सिंह स्केटिंग प्रशिक्षक, चाहत जैन, जूडो प्रशिक्षक, शाहरूख खान, क्रिकेट प्रशिक्षक, उषा आचरज बास्केटबाल प्रशिक्षक खेमराज गमेती लॉन टेनिस प्रशिक्षक, गिरधारी सिंह, भृगुराज सिंह, चेतन मेहरा, तीरन्दाजी प्रशिक्षक, आंकाक्षा कानावत, नाजिया बानू, शुटिंग प्रशिक्षक, शालीनि नरूका, बाक्सिंग प्रशिक्षक आदि उपस्थित थे। इनके द्वारा विधि सनाढ्य का स्वागत कर अहमदाबाद (गुजरात) के लिए करवाया।

Exit mobile version