24 News update उदयपुर | 19 जून 2025
राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन्दे गंगा जल संरक्षण जन अभियान के अंतर्गत आज महाराणा प्रताप खेलगाँव, उदयपुर में लॉन टेनिस प्रतियोगिता एवं श्रमदान कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
जिला खेल अधिकारी डॉ. महेश पालीवाल ने बताया कि इस आयोजन में परिषद प्रशिक्षक, अल्पकालीन प्रशिक्षक, पे एंड प्ले प्रशिक्षक तथा लगभग 200 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान डॉ. पालीवाल ने खिलाड़ियों को जल संरक्षण की महत्ता और दैनिक जीवन में जल के सही उपयोग के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता और भूजल संरक्षण के उपायों पर भी विस्तृत चर्चा करते हुए खिलाड़ियों को जल बचाने के लिए प्रेरित किया।
आयोजन में प्रशिक्षण प्राप्त खिलाड़ी, उनके अभिभावक, संरक्षक व खेलगाँव के अधिकारी-कर्मचारी भी उपस्थित रहे। सभी ने श्रमदान कर परिसर की स्वच्छता में योगदान दिया और जल संरक्षण का संकल्प लिया।
यह आयोजन खिलाड़ियों में सामाजिक सरोकार की भावना जागृत करने तथा जल संकट के प्रति जागरूकता फैलाने की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा।

