24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। पुलिस ने ऑपरेशन स्वच्छता के तहत कार्रवाई करते हुए प्राइवेट बस स्टैंड के पास स्थित दुकान में लोगों को बैठाकर शराब परोसने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुकानदार को गिरफ्तार किया।
थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया कि जिला पुलिस अक्षक द्वारा अवैध शराब परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे अभियानऑपरेशन स्वच्छता के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक मीणा, पुलिस उपाधीक्षक रूपसिंह के निकट सुपरविजन में थाना प्रभारी मदनलाल खटीक के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम — एएसआई शंकरलाल, हैड कांस्टेबल वालचंद, लक्ष्मणलाल, प्रकाश, कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह, जसवंत सिंह, भीमराज, अशोक, चंद्रपाल सिंह, अल्पेश — ने प्राइवेट बस स्टैंड के पास एक दुकान में लोगों को बैठाकर अंग्रेजी शराब परोस रहे दुकानदार भंवरलाल (45) पुत्र कालू खटीक निवासी एकलव्य कॉलोनी सागवाड़ा को गिरफ्तार किया तथा लोगों को पिलाई जा रही कुल 17 अंग्रेजी शराब की पव्वे जब्त किए।
दुकान में अवैध शराब परोसने वाले के खिलाफ कार्रवाई, दुकानदार गिरफ्तार

Advertisements
