24 News Update डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले की धंबोला थाना पुलिस ने ऑपरेशन स्वच्छता के तहत बुधवार को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने थाने के बाहर नाकेबंदी के दौरान शराब से भरी दो लग्जरी कारों को जब्त किया है। दोनों कारों के बोनट में छिपाकर रखी गई 140 बोतल शराब बरामद की गई, जबकि तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी मोहम्मद रिजवान खान ने बताया कि पुलिस द्वारा अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन स्वच्छता के तहत यह कार्रवाई की गई। मुखबिर से सूचना मिली थी कि सागवाड़ा से सीमलवाड़ा होकर गुजरात की ओर शराब तस्करी की जा रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने थाने के बाहर नाकेबंदी की। इस दौरान दो लग्जरी कारें आगे-पीछे आती हुई दिखाई दीं। पुलिस ने दोनों को रोककर तलाशी ली, तो कारों के बोनट में शराब छिपाई हुई पाई गई। एक कार से 69 बोतल और दूसरी से 71 बोतल शराब बरामद हुई।
पुलिस ने मौके से उदयपुर निवासी विजय सिंह, डूंगरपुर जिले के बांदेला निवासी सुभाष चंद्र लबाना, और निठाउवा निवासी दिलीप लबाना को गिरफ्तार किया है। तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की पूछताछ जारी है। थानाधिकारी खान ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से यह पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से खरीदी गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर अवैध शराब नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी शुरू कर दी है।
बोनट में छिपाकर लाई जा रही शराब की दो लग्जरी कारें जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

Advertisements
