Site icon 24 News Update

समाजसेवी बोकड़िया ने दो स्कूलों के 116 विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शिक्षा प्रोत्साहन और विद्यार्थियों की अध्ययन सामग्री की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए खेरोदा निवासी समाजसेवी मदनलाल बोकड़िया की ओर से जिले के दो विद्यालयों में विद्यार्थियों को स्टेशनरी सामग्री वितरित की गई। यह वितरण क्रमशः राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाठरड़ा खुर्द एवं नरदावतों का फला राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंचायत अड़िंदा में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कुल 116 विद्यार्थियों को कापियाँ, पेंसिल, शार्पनर और इरेज़र जैसी आवश्यक सामग्री प्रदान की गई।
पहले विद्यालय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाठरड़ा खुर्द में कक्षा 1 से 5 तक के 55 विद्यार्थियों को सामग्री वितरित की गई वहीं नरदावतों का फला राजकीय प्राथमिक विद्यालय, पंचायत अड़िंदा में 61 विद्यार्थियों को लाभान्वित किया गया। दोनों जगह प्रधानाचार्य डॉ. अनुभा शर्मा, सुरेश वैरागी, प्रधानाध्यापक गिरीराज सिंह चुंडावत, गोपाल प्रजापत, ईश्वरलाल पोमावत, दिनेश कुमार लहूवा सहित शिक्षकगण उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार ने समाजसेवी मदनलाल बोकड़िया के इस प्रेरणादायक योगदान के लिए आभार व्यक्त किया गया।

Exit mobile version