24 News Update राजसमंद। राजसमंद के केलवा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार ट्रेलर अचानक बेकाबू होकर सर्विस लेन में लगी चाय की थड़ी में जा घुसा। हादसे के वक्त थड़ी पर कई लोग मौजूद थे, लेकिन समय रहते भाग जाने से बड़ा हादसा टल गया। ट्रेलर की टक्कर से रेलिंग टूट गई और वहां बैठे दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं।
घटना सुबह करीब 8 बजकर 32 मिनट की है, जो पास के एक CCTV कैमरे में कैद हो गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोग दौड़कर पहुंचे। सूचना मिलते ही केलवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेलर को किनारे कर रास्ता साफ करवाया।
तेज रफ्तार में नियंत्रण खोने से हादसा
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवे पर लगे जिगजैग बेरिकेड्स की वजह से ट्रेलर चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। ट्रेलर रेलिंग तोड़ता हुआ सर्विस लेन में घुस गया और सीधा चाय की थड़ी से टकरा गया। थड़ी पर मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही धमाके की आवाज आई और ट्रेलर उनकी ओर बढ़ता दिखा, लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। गनीमत रही कि कुछ ही सेकंड पहले वहां बैठे लोग हट गए, वरना कई जानें जा सकती थीं।
पुलिस ने आधे घंटे में खुलवाया रास्ता
केलवा थाने के हेड कॉन्स्टेबल सांवरमल ने बताया कि “आज सुबह राजसमंद से उदयपुर की ओर जा रहा ट्रेलर अचानक अनियंत्रित होकर सर्विस लेन में लगी चाय की थड़ी में जा घुसा। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। चालक को सिर में हल्की चोट आई, जबकि मौके पर मौजूद एक युवक के पैर में चोट लगी। ट्रेलर को करीब आधे घंटे में साइड कर रास्ता खुलवाया गया।”
हाईवे पर हादसा टला: तेज रफ्तार ट्रेलर चाय की थड़ी में घुसा, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Advertisements
