राजसमंद | नाथद्वारा
राजसमंद जिले के नाथद्वारा कस्बे में रविवार तड़के बस स्टैंड पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। उदयपुर से आ रही एक निजी ट्रेवल्स बस के ब्रेक फेल हो जाने से वह नियंत्रण खो बैठी और बस स्टैंड पर खड़ी रोडवेज बस से जा टकराई। इस हादसे में एक चाय विक्रेता की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बसों में सवार 17 से अधिक यात्री घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेवल्स बस जैसे ही नाथद्वारा बस स्टैंड में दाखिल हुई, अचानक उसके ब्रेक काम नहीं आए। चालक बस को संभाल नहीं सका और तेज रफ्तार में बस सामने खड़ी रोडवेज बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बसों के आगे के हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
हादसे के समय बस स्टैंड पर चाय की थड़ी लगाने वाला कुंठवा निवासी मोहनसिंह यात्रियों को चाय पिला रहा था। वह ट्रेवल्स बस के दरवाजे के पास खड़ा था। अचानक हुई टक्कर के झटके से वह बस से नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों और राहगीरों की मदद से घायलों को तुरंत नाथद्वारा के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार कुछ घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है।
सूचना मिलते ही श्रीनाथजी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त बसों को हटवाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है और बस चालक से पूछताछ की जा रही है।
इधर, मृतक चाय विक्रेता के परिजन और समाजजन बस स्टैंड पर पहुंचे और ट्रेवल्स बस मालिक से मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते कुछ देर के लिए सर्विस रोड पर जाम की स्थिति बन गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर स्थिति को नियंत्रित किया।

