Site icon 24 News Update

जयपुर में किन्नर बनकर पर्यटकों से लूट करने वाला युवक गिरफ्तार, डॉक्टर से मारपीट के बाद अब पर्यटक को बनाया था निशाना

Advertisements

24 News Update जयपुर। किन्नर का भेष धारण कर पर्यटकों से लूटपाट करने वाले युवक को सिंधी कैंप थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने कुछ दिन पहले एक डॉक्टर से भी मारपीट कर रुपए छीने थे।
घटना 23 अगस्त की है, जब शराब के पैसों के लिए आरोपी ने पर्यटकों से झगड़ा किया और नशे में धुत होकर होटल तक पहुंच गया। वहां उसने होटल स्टाफ के साथ भी मारपीट की।
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि मुंबई से जयपुर घूमने आए पर्यटक स्वप्निल पोटले ने शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ित ने बताया कि वह अपने साथियों के साथ होटल चन्द्रगुप्त में ठहरे थे। रात को बाहर निकलने पर उनके पास एक किन्नर आया और पैसों की मांग की। पीड़ित ने खुशी-खुशी 150 रुपये दे दिए, लेकिन आरोपी ने शराब पीने के लिए 500 से 1000 रुपये की मांग की और मना करने पर धमकाने लगा। कपड़े उतारकर गालियां देने लगा और बैग से लोहे की चाबी जैसा हथियार निकालकर डराने लगा। उसने अपना नाम सायब अली बताया और कहा कि वह किन्नर बनकर घूम रहा है। पर्यटक घबराकर होटल में घुस गए तो आरोपी होटल स्टाफ से भी उलझ गया और अंदर घुसकर मारपीट करने लगा।
शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की।
एडिशनल डीसीपी वेस्ट आलोक सिंघल, एसीपी सदर धर्मवीर सिंह और सिंधी कैंप थाना प्रभारी एसआई श्यामसुंदर शर्मा की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शहदाब अली उर्फ कमना उर्फ आशु (24) पुत्र जाफर अली निवासी शेखो का मोहल्ला, पुरानी टोंक, जिला टोंक के रूप में हुई, जो जयपुर में नागतलाई आरएसी गेट के पास किराए पर रह रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी ने 6 अगस्त को भी स्टेशन रोड पर एक डॉक्टर के साथ मारपीट कर रुपए छीने थे। रात को किन्नर का वेश धारण कर वह लूटपाट करता था। वास्तव में वह पुरुष है, जो फर्जी किन्नर बनकर लोगों को डराता और लूटपाट करता था। कई बार लोग भय के कारण इसकी शिकायत दर्ज नहीं करवाते थे।

Exit mobile version