24 News Update चित्तौड़गढ़। जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला को होटल में नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म करने और फिर उसकी अश्लील वीडियो व फोटो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जयपुर से आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कुछ समय पहले उसने इंस्टाग्राम पर ‘रिजवान खान’ नामक युवक की फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार की थी। धीरे-धीरे युवक ने महिला से दोस्ती बढ़ाई और बातचीत में उसे फंसा लिया।
करीब 7-8 महीने पहले आरोपी ने महिला को चित्तौड़गढ़ स्टेशन के पास होटल मीनाक्षी में बुलाया। महिला के वहां पहुंचने पर आरोपी ने उसे पीने के लिए कुछ दिया, जिससे महिला बेहोश हो गई। इसके बाद आरोपी ने दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो व फोटो बना लिए।
ब्लैकमेल कर वसूले एक लाख कैश और चांदी की चेन
होश में आने के बाद महिला को रेलवे स्टेशन के पास छोड़ दिया गया। इसके बाद आरोपी ने महिला को धमकाते हुए कहा कि यदि उसने पैसे और सामान नहीं दिए, तो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा और उसके परिवार तक भी पहुंचा देगा। डर के मारे महिला ने उसे एक लाख रुपये, एक मोबाइल और चांदी की चेन दे दी। लेकिन आरोपी इससे भी नहीं रुका और महिला के पति को भी फोटो व वीडियो भेजकर धमकाना शुरू कर दिया।
जयपुर से गिरफ्तारी, असली नाम एजाज खान
पुलिस उप अधीक्षक विनय चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को जयपुर के हसनपुरा इलाके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि उसका असली नाम एजाज खान है और उसने इंस्टाग्राम पर फर्जी नाम ‘रिजवान खान’ से अकाउंट बना रखा था। पूछताछ में आरोपी ने नकद रकम लेने से इनकार किया है, लेकिन पुलिस तकनीकी और खातों की जांच कर रही है।
इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर शादीशुदा महिला से होटल में रेप, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल — आरोपी जयपुर से गिरफ्तार

Advertisements
