Site icon 24 News Update

अजमेर में नकली किन्नर बनकर वसूली, असली किन्नरों ने किया भंडाफोड़

Advertisements

24 News Update अजमेर। कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को अजीबोगरीब वाकया सामने आया। एक युवक महिलाओं के कपड़े पहनकर नकली किन्नर बन गया और राहगीरों से वसूली करने लगा। तभी असली किन्नर वहां पहुंचे और उसकी पोल खोल दी। देखते ही देखते मौके पर हंगामा हो गया और नकली किन्नर की पिटाई भी कर दी गई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस तुरंत बजरंगगढ़ पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले आई। पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान मकराना निवासी किशन उर्फ सानिया के रूप में हुई है।

असली किन्नरों की नाराज़गी
हवेली में रहने वाले किन्नरों ने थाने में शिकायत दी कि आरोपी नकली किन्नर बनकर वसूली करता है। इससे न केवल लोगों को गुमराह किया जा रहा था, बल्कि समाज में किन्नरों की बदनामी भी हो रही है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और किन्नरों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version