24 न्यूज अपडेट, प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के केसरियावाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को एक युवक को बिना लाइसेंस तलवार रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान 21 वर्षीय भेरूलाल मीणा के रूप में हुई है, जो परवालिया साख गांव का निवासी है।
सरेआम तलवार लहराने की सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक पल्सर 220 मोटरसाइकिल पर नंगी तलवार लेकर सरेआम घूम रहा है। सूचना मिलते ही केसरियावाद थानाधिकारी ने तुरंत एसपी विनीत कुमार बंसल को मामले की जानकारी दी। एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने डबल पुलिया के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध युवक को रोका।
तलवार का लाइसेंस नहीं दिखा सका
पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम भेरूलाल मीणा बताया। जब पुलिस ने तलवार का लाइसेंस मांगा तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया और तलवार के साथ उसकी पल्सर 220 मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। कार्रवाई एसपी विनीत कुमार बंसल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक परबतसिंह और वृत्ताधिकारी नानालाल सालवी की देखरेख में की गई। फिलहाल, आरोपी के खिलाफ केसरियावाद थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
प्रतापगढ़ में बिना लाइसेंस तलवार के साथ युवक गिरफ्तारः बाइक भी जब्त, पुलिस ने नाकाबंदी में पकड़ा

Advertisements
