– उदयपुर में गोवर्धनविलास थाने की बड़ी कार्रवाई
उदयपुर। प्रशिक्षु आईपीएस निश्चय प्रसाद एन के नेतृत्व में पुलिस टीम की टीम ने सडक़ पर तलवार चलाते हुए लोगों को डराने वाले बदमाश को बिना नंबर की बाइक के साथ पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि बाइक चोरी की है। सख्ती करने पर राज उगला कि तीन और बाइक चुराई है जिनको बरामद किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक उदयपुर योगेश गोयल के निर्देशानुसार, गोपाल स्वरूप मेवाडा आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) उदयपुर के सुपरविजन में कैलाश कुवर आरपीएस, कार्यवाहक वृताधिकारी वृत गिर्वा के निर्देशन में निश्चय प्रसाद एम प्रशिक्षु आईपीएस थानाधिकारी थाना गोवर्धनविलास व राव अजय सिंह पुनि पुलिस थाना गोवर्धनविलास के नेतृत्व में टीम ने कमलेश जाटव पिता बसन्ती लाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी सविना 100 फीट रोड मकान न. 4 कुमावत कॉलोनी को अवैध तलवार व चोरी की मोटर साईकल सहित गिरफतार किया। बताया गया कि पुलिस को मुखबीर सूचना मिली कि जोगी तालाब चौराहे पर एक व्यक्ति जो ब्लैक रंग की बिना नम्बरी मोटर साईकिल पर अपने हाथ में तलवार लेकर आने-जाने वाले राहगीरों को डरा धमका रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस टीम जोगी तलाब पहुंची जहां मुखबीर के बताये हुलिये के अनुसार एक व्यक्ति ब्लेक रंग बीना नम्बरी की मोटर साईकिल पर सवार हो अपने हाथ में तलवार लेकर आने-जाने पाले राहगीरों को डरा धमका रहा था जो पुलिस जाप्ता देखकर घबराकर बिना नम्बरी मोटर साईकिल लेकर भागने लगा तो जाप्ता पुलिस ने पकड़ लिया। उसके हाथ से धारदार हथियार तलवार को कब्जे ेमें लिया गया। उसने अपना नाम कमलेश जाटव पुत्र बसन्ती लाल यादव उम्र 24 वर्ष निवासी सविना 100 फीट रोड शिव कॉलोनी मकान न. 4 कुमावत कॉलोनी थाना सविना जिला उदयपुर का होना बताया। उक्त व्यक्ति को कब्जे में तलवार रखने बाबत कोई पेच कागजात मांगे तो नहीं होना बताया। कमलेश द्वारा धारदार हथियार तलवार कब्जे में रख राहगीरों को धमकाया। धारा 4/25 आम्र्स एक्ट का अपराध की श्रेणी में आता है। पुछताछ में उसके कब्जे से तीन अन्य बाइक बरामद हुई।
यहां से चुराई मोटर साइकिलें
– महाराणा भूपाल चिकित्सालय जनाना वार्ड के सामने से एक मोटर साईकल चोरी करना स्वीकार की है।
– महाराणा भूपाल चिकित्सालय बाल चिकित्सालय के सामने से एक मोटर साईकल चोरी करना स्वीकार की है।
– चेतक सर्किल थाना हाथिपोल से एक मोटर साईकल चोरी करना स्वीकार की है।
– अजीतगढ जिला सीकर से एक मोटरसाईकल चोरी की हुई अपने जीजा से खरीदना स्वीकार किया।
बिना नंबर की बाइक पर आया बदमाश सडक़ पर तलवारबाजी करने लगा, पुलिस ने पकड़ा तो निकला बाइक चोर, चार बाइक बरामद

Advertisements
