24 news update राजसमंद. साइबर पुलिस ने इंस्टाग्राम पर महिला की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील मैसेज भेजने और धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान कमलेश कुमावत (पुत्र छगनलाल), निवासी आसन, थाना आमेट के रूप में हुई है।
शिकायत के बाद पुलिस ने की कार्रवाई
साइबर थाना प्रभारी सरोज बैरवा के अनुसार, पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर आपत्तिजनक संदेश भेज रहा है और धमका रहा है। महिला ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई और फर्जी आईडी को बंद कराने की मांग की थी।
तकनीकी जांच में हुआ खुलासा
शिकायत मिलने के बाद साइबर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। हेड कॉन्स्टेबल सुरेश कुमार, वीरेंद्र सिंह भाटी, कॉन्स्टेबल रतनलाल, डालूराम, मनोज डुकिया और मनोज मोगा की टीम ने तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी कमलेश कुमावत ने फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर महिला को अश्लील संदेश भेजने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया।साइबर पुलिस की चेतावनी: सोशल मीडिया का जिम्मेदारी से उपयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

