24 News Update उदयपुर | साइबर अपराध के खिलाफ चलाए जा रहे “साइबर शील्ड” अभियान के तहत झल्लारा थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर ठगी करने वाले एक युवक को धर दबोचा। थानाधिकारी धर्मेंद्र सिंह वाघेला ने बताया कि पकड़े गए युवक की पहचान मुकेश पटेल पुत्र रामलाल, निवासी डगार (झल्लारा) के रूप में हुई है। उसे उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह डगार तालाब के किनारे झाड़ियों में छिपकर मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन ठगी की गतिविधियों में लगा हुआ था। पुलिस ने उसके पास से दो मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किए। जब मोबाइल की जांच की गई तो उसमें कई फर्जी सोशल मीडिया आईडी मिलीं, जिनमें युवतियों के नाम और तस्वीरें लगी थीं। आरोपी इन फर्जी प्रोफाइल्स का इस्तेमाल कर लोगों से संपर्क करता और उन्हें एस्कॉर्ट सर्विस दिलाने के नाम पर पैसे ऐंठता था। टेलीग्राम पर भी चार अलग-अलग फर्जी अकाउंट मिले हैं जिनमें ठगी से संबंधित कई चैट्स और पेमेंट डिटेल्स मौजूद हैं। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि कितने लोगों को इस जाल में फंसाया गया और कितनी रकम की ठगी की गई। थानाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि ऐसे ऑनलाइन प्रस्तावों से सतर्क रहें और किसी अनजान व्यक्ति से लेन-देन करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांच लें।
झल्लारा में साइबर ठगी का पर्दाफाश: इंस्टाग्राम-टेलीग्राम पर लड़कियों की फर्जी प्रोफाइल बनाकर करता था ठगी

Advertisements
