Site icon 24 News Update

सतगुरु श्री बाबा द्वारकादास जी महाराज की 45वीं बरसी पर तीन दिवसीय भक्ति आयोजन — कीर्तन, पाठ साहिब और लंगर से गूंजा संत निवास

Advertisements

24 News Update उदयपुर। पूज्य सतगुरु श्री बाबा द्वारकादास जी महाराज साहिब की 45वीं वर्सी उत्सव श्रद्धा, भक्ति और प्रेमपूर्वक उदयपुर के शक्तिनगर स्थित “संत निवास” में मनाई जा रही है। संतों की वाणी और भक्ति रस से सराबोर यह तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम बड़ी श्रद्धा से आयोजित हो रहा है।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए वैकुण्ठ धाम के गुरुजी श्री शैलेश कुमार ब्रिजवानी ने बताया कि “सतगुरु भक्ति वह दीप है जो अज्ञान के अंधकार को मिटाकर आत्मा में प्रकाश भर देता है” — इस भावना के साथ तीन अखंड पाठ साहिब का शुभारंभ 8 नवम्बर, शनिवार सुबह 11 बजे किया गया। आयोजन का समापन 10 नवम्बर, सोमवार को भोग साहिब और लंगर प्रसाद के साथ किया जाएगा।
रात्रिकालीन सत्रों में भक्ति-भाव से ओतप्रोत कीर्तन सभाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें प्रसिद्ध कीर्तनकार भाई सन्नी मुलचंदानी (नवसारी वाले) अपनी मधुर वाणी से सत्संग प्रेमियों को भजन-सुमिरन के रस में सराबोर कर रहे हैं। 9 नवम्बर की रात्रि को भी भव्य कीर्तन सभा आयोजित की गई।
गुरुजी शैलेश संत कुमार ब्रिजवानी ने बताया कि आयोजन के दौरान प्रतिदिन आसादीवार, शब्द कीर्तन, आरती, सत्संग और रागमाला पाठ के माध्यम से सतगुरु की शिक्षाओं का प्रसार किया जा रहा है। समापन दिवस पर आरती, अरदास और सामूहिक लंगर साहिब के साथ वर्सी उत्सव का पवित्र समापन होगा। भक्ति, प्रेम और गुरु-स्मरण से ओतप्रोत यह आयोजन श्रद्धालुओं के लिए आत्मिक शांति और आनंद का संदेश लेकर आया है।

Exit mobile version