24 न्यज अपडेट उदयपुर। सिंधी समाज के वैकुण्ठ धाम के परम पूजनीय बाबा श्री संत कुमार महाराज साहब की वर्सी ( प्रथम पुण्यतिथि) के अवसर पर एक भव्य धार्मिक समारोह का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित की। तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ 12 जून, बुधवार को शक्ति नगर स्थित श्री बिलोचिस्तान भवन में स्वास्तिक पूजन से आरम्भ हुआ। गुरुग्रंथ साहिब के पावन शब्दों से सजी इस आध्यात्मिक यात्रा का मार्गदर्शन वैकुण्ठ धाम के गुरुजी शैलेश संत कुमार ब्रिजवानी ने किया। उन्होंने बताया कि 14 जून को सुबह 9ः00 बजे से आसादीवार, शब्द कीर्तन और आरती का आयोजन हुआ। भक्तजनों की भीड़ ने अपनी उपस्थिति से इस आयोजन को और भी भव्य बना दिया। इसके बाद 11ः00 बजे श्री पाठ साहिब का प्रारंभ हुआ, जिसमें भक्तों ने दिल से हिस्सा लिया और बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की। सेवादार ओमप्रकाश गुरार्नी व ओमप्रकाश धर्मशालानी ने बताया कि आरती के बाद, भाई महेंद्र सिंह जी (उदयपुर वाले) और भाई सनी मूलचंदानी (नवसारी वाले) द्वारा भव्य कीर्तन का आयोजन हुआ। इस कीर्तन के बाद कार्यक्रम सहयोग पूज्य बिलोचिस्तान पंचायत के अध्यक्ष नानक राम कस्तूरी, महासचिव विजय आहुजा और पंचायत पदाधिकारियों का शॉल ओढ़ाकर धन्यवाद किया गया। कार्यक्रम में अन्य सिंधी पंचायतों व युवा संगठन के पदाधिकारी व समाजजन ने हिस्सा लिया और बाबा की महिमा का गुणगान किया। गुरुजी शैलेश भैया ने आगे बताया कि आयोजन 14 जून, शुक्रवार को प्रातः 8ः00 बजे से आसादीवार, शब्द कीर्तन और रागमाला के साथ श्री पाठ साहिब का भोग हुआ। इसके बाद आरती, अरदास और लंगर साहिब के साथ इस धार्मिक समारोह का समापन हुआ। वैकुण्ठ धाम के सेवादार प्रेमकुमार गखरेजा ने बताया कि इस वर्सी ( प्रथम पुण्यतिथि) के अवसर पर गुरुग्रंथ साहिब के तीन अखण्ड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें सिंधी समाज के सभी भक्तगण और समाजजन ने श्रद्धा के साथ भाग लिया। इस पावन आयोजन के दौरान, गुरुग्रंथ साहिब के शब्दों का अनुसरण करते हुए, सभी भक्तजनों ने एकजुट होकर सेवा और समर्पण का परिचय दिया। समारोह के अंत में, शुक्रवार को दोपहर में लंगर प्रसाद का आयोजन हुआ जिसमें सभी साधक व समाजजन शामिल हुए और इस पावन अवसर पर संगत ने एकजुट होकर लंगर का आनंद लिया। इस प्रकार, बाबा श्री संत कुमार महाराज साहब की वर्सी ( प्रथम पुण्यतिथि )पर आयोजित इस भव्य समारोह ने सिंधी समाज के सभी वर्गों को एक साथ लाकर एकता और श्रद्धा का सजीव उदाहरण प्रस्तुत किया। गुरुग्रंथ साहिब के पावन शब्दों से सजी इस आयोजन ने सभी को आध्यात्मिक ऊर्जा और शांति का अनुभव कराया।
बाबा श्री संत कुमार महाराज साहब की प्रथम पुण्यतिथि पर गुरुग्रंथ साहिब के पाठ और भव्य धार्मिक समारोह का आयोजन’

Advertisements
