24 न्यूज़ अपडेट उदयपुर। पूज्य सतगुरु श्री बाबा द्वारकादास महाराज की 44वीं बारहमासी बरसी गुरुवार को शक्तिनगर स्थित वैकुंठ धाम में श्रद्धा और भक्ति के साथ संपन्न हुई। तीन दिवसीय इस आयोजन में भक्तजनों ने भक्ति-भाव से भाग लिया और पूज्य गुरुजी की शिक्षाओं को आत्मसात किया।
वैकुंठ धाम के गुरु महाराज शैलेश ब्रिजवानी ने बताया कि इस पावन अवसर पर सुबह आसादीवार और शबद कीर्तन का आयोजन हुआ, जिससे संगत को भक्तिरस से अभिभूत किया गया। रागमाला और श्री पाठ साहेब के भोग के साथ सुबह 11 बजे आरती और अरदास संपन्न हुई। इसके बाद संगत ने दोपहर लंगर प्रसाद ग्रहण कर धार्मिक उत्सव का समापन किया।
गुरु महाराज शैलेश संतकुमार ब्रिजवानी ने संगत को संबोधित करते हुए कहा, “सद्गुरु के सानिध्य में आत्मिक शांति और ईश्वरीय सौंदर्य का अनुभव होता है। उनके बताए मार्ग पर चलकर ही सच्चा सुख प्राप्त किया जा सकता है।” उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को सच्चे और सही मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भक्तजन और श्रद्धालु उपस्थित थे, जिन्होंने इस भक्ति आयोजन को सफल बनाया। जितेन्द्र कालरा ने यह जानकारी दी।
पूज्य सतगुरु श्री बाबा द्वारकादास महाराज की 44वीं बरसी श्रद्धा के साथ संपन्न

Advertisements
