24 News update राजसमंद | बुधवार, 16 अप्रैल 2025
राजसमंद जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं। नेगड़िया टोल नाके के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बारातियों से भरी बस को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस में बैठे कई लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे। हादसे में कुल 37 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत नाजुक बनी हुई है।
तेज रफ्तार और रॉन्ग साइड बना हादसे का कारण
यह भीषण टक्कर बुधवार शाम करीब 5:45 बजे उदयपुर-राजसमंद हाईवे पर देलवाड़ा थाना क्षेत्र में हुई। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि ट्रक अचानक तेज गति में सामने चल रही एक कार को बचाने के प्रयास में रॉन्ग साइड में मुड़ गया और सीधे सामने से आ रही बस से टकरा गया।
वीडियो में 5 बाराती उछलकर बस से बाहर गिरते साफ देखे जा सकते हैं। इस हादसे के बाद बस में चीख-पुकार मच गई।
उदयपुर से राजसमंद जा रही थी बारात
यह बारात उदयपुर के आदर्श नगर, यूनिवर्सिटी रोड से शाम 4:15 बजे रवाना हुई थी और राजसमंद के ताराखेड़ा खंडेल चौराहे के पास शादी समारोह स्थल पर जा रही थी।
दूल्हा मनोज नायक, पुत्र चुन्नीलाल, अपने छोटे भाई चंद्रप्रकाश नायक (32) के साथ कार में आगे चल रहे थे। बस में करीब 50 बाराती सवार थे।
चंद्रप्रकाश नायक ने बताया कि टक्कर के समय बस में बैठे कई लोग उछलकर सड़क पर जा गिरे और कई लोग बस में ही फंस गए थे। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए शीशे तोड़कर घायलों को बाहर निकाला।
घायलों को पहुंचाया गया अस्पताल
हादसे में घायल सभी लोगों को अनंता हॉस्पिटल, राजसमंद में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, 5 लोगों की हालत गंभीर है, जिनका इलाज आईसीयू में चल रहा है।
ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंसे
हादसे के बाद बस और ट्रक दोनों बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। ट्रक का ड्राइवर केबिन में बुरी तरह फंस गया था। उसे और बस ड्राइवर को करीब आधे घंटे की मशक्कत और क्रेन की सहायता से बाहर निकाला गया।
पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा
एसपी मनीष त्रिपाठी ने घटना की जानकारी ली और त्वरित कार्रवाई करते हुए श्रीनाथजी मंदिर पुलिस व नाथद्वारा थाना से जाब्ता मौके पर भेजा। देलवाड़ा थाना पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कराया।
घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे क्रेन से क्षतिग्रस्त वाहन हटाकर करीब एक घंटे में सुचारु किया गया।

