उदयपुर। शहर के अंबामाता थाना क्षेत्र में रविवार सुबह तेज रफ्तार कार ने नाश्ते के ठेले को टक्कर मार दी। हादसे में ठेले के पास खड़े होकर नाश्ता कर रहे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कार पलट गई और चालक मौके से फरार हो गया।
बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हुआ हादसा
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना रविवार सुबह करीब 6:30 बजे अंबामाता थाने से लगभग 150 मीटर की दूरी पर, बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि नाश्ते का ठेला करीब 20 फीट दूर जाकर गिरा और आसपास अफरा-तफरी मच गई।
मृतकों की पहचान
हादसे में अब्दुल मजीद (70 वर्ष) और मोहम्मद इमरान (35 वर्ष) की मौत हो गई। दोनों अंबामाता क्षेत्र की छिपा कॉलोनी के निवासी थे और पेशे से टेलर थे। हादसे में घायल दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे के वक्त कार में बज रहा था तेज म्यूजिक
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटना के समय कार में तेज आवाज में म्यूजिक बज रहा था। टक्कर के बाद भी काफी देर तक सड़क पर वही म्यूजिक गूंजता रहा। बाद में म्यूजिक तो बंद हो गया, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि कार स्टार्ट ही रही।
एयरबैग खुले, चालक फरार
हादसे के बाद कार पलटते ही उसके एयरबैग खुल गए। इसी दौरान चालक ने मौका पाकर कार से निकलकर भागने में सफलता हासिल कर ली। सड़क पर पोहे, आलू और नाश्ते की सामग्री बिखर गई, जिससे हालात और भयावह हो गए।
लोगों का आक्रोश, कुछ देर जाम
घटना के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया। स्थानीय लोगों ने कुछ समय के लिए सड़क जाम कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देकर यातायात बहाल कराया।
कार चालू हालत में थाने में रखवाई गई
हादसे का सबसे चौंकाने वाला पहलू यह है कि दुर्घटना के बाद भी कार बंद नहीं हुई। पुलिस ने कार को चालू हालत में ही अंबामाता थाने में रखवाया है। वाहन को जब्त कर लिया गया है और तकनीकी जांच कराई जा रही है।
थानाधिकारी का बयान
अंबामाता थानाधिकारी मुकेश सोनी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने का प्रतीत होता है। चालक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
जांच जारी
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर फरार चालक की तलाश में जुटी है। हादसे ने एक बार फिर शहर में तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के खतरे को उजागर कर दिया है।

