Site icon 24 News Update

गोगुंदा–उदयपुर हाईवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने मचाई तबाही, 30 से ज्यादा भेड़ें मौत के घाट; चालक फरार

Advertisements

24 News Update उदयपुर। बड़गांव थाना क्षेत्र के गोगुंदा–उदयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। लंबे ढलान वाले घसियार क्षेत्र में तेज रफ्तार से उतार लेते हुए आए एक ट्रेलर ने सड़क किनारे आगे बढ़ रहे भेड़ों के झुंड को बेरहमी से रौंद दिया। देखते ही देखते करीब 30 भेड़ें मौके पर ही तड़पकर मर गईं। सड़क पर चारों तरफ खून और क्षत-विक्षत शव बिखर गए।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भेड़ों को हांकते हुए आ रहे गडरिये अचानक तेज रफ्तार ट्रेलर को अपनी ओर आता देख रास्ते से कूदकर किसी तरह बच निकले, लेकिन हादसा इतनी तेजी से हुआ कि वे अपने झुंड को संभाल भी नहीं पाए। ट्रेलर चालक बिना रुके वाहन समेत मौके से भाग निकला।
घटना के बाद करीब आधे घंटे तक हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा। दोनों दिशाओं में वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही हाईवे पेट्रोलिंग टीम के भगवतसिंह झाला और बड़गांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने ट्रैफिक को एक तरफा करवाकर सड़क को सुचारू किया और मृत भेड़ों को हटवाया।
पुलिस ने अज्ञात ट्रेलर चालक की तलाश शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घसियार का यह ढलान तेज रफ्तार वाहनों के लिए पहले से ही खतरनाक साबित होता रहा है और यहां कई बार हादसे घट चुके हैं। इस घटना से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है।

Exit mobile version