24 News Update उदयपुर। खेमली रेलवे फाटक पर बुधवार सुबह बड़ा हादसा टल गया। ट्रेन आने से कुछ मिनट पहले एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बंद हो रहे रेलवे फाटक को टक्कर मार दी। गेट तोड़कर ट्रैक पार करने की कोशिश में ट्रैक्टर चालक फरार हो गया, हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
घटना सुबह करीब 7 बजे की है। जानकारी के अनुसार, खेमली फाटक पर गेटमैन ट्रेन के गुजरने से पहले फाटक बंद कर रहा था। तभी तेज रफ्तार में आया ट्रैक्टर (RJ-27 RC1126) चालक गेटमैन से बोला — “जरा रुकिए, मैं निकल जाऊं।” गेटमैन ने सुरक्षा कारणों से मना किया और फाटक बंद कर दिया। इसके बावजूद ड्राइवर ने जोर से ट्रैक्टर बढ़ाया और गेट को टक्कर मार दी, जिससे फाटक क्षतिग्रस्त हो गया।
फाटक तोड़ने के बाद मच गई अफरा-तफरी
घटना के तुरंत बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। गेटमैन ने तुरंत रेलवे अधिकारियों और पुलिस को सूचना दी। आरपीएफ और रेलवे इंजीनियरिंग टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त फाटक की मरम्मत शुरू कराई। साथ ही दोनों ओर लगे वाहनों के जाम को हटवाकर यातायात सुचारू कराया गया।
रेलवे ने दर्ज कराया मुकदमा
आरपीएफ थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि ड्राइवर की लापरवाही से यह गंभीर हादसा हो सकता था। ट्रैक्टर की टक्कर से फाटक टूट गया, लेकिन गेटमैन की सतर्कता से किसी बड़ी दुर्घटना से बचाव हो गया। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को डिटेन कर लिया है और रेलवे की ओर से उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने रेलवे फाटकों पर अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था और निगरानी बढ़ाने की मांग की है, ताकि ऐसी लापरवाह घटनाएं भविष्य में दोबारा न हों।

