Site icon 24 News Update

मकनपुरा नदी में तेज बहाव में ट्रैक्टर समेत बहा युवक, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, MP से आए पानी ने बढ़ाई नदी की रफ्तार, हादसे के बाद मौके पर जुटी भारी भीड़

Advertisements

बांसवाड़ा/दानपुर, 19 जून। जिले के दानपुर थाना क्षेत्र के मकनपुरा और वाडा गांव को जोड़ने वाली नदी में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया। तेज बहाव के कारण एक युवक ट्रैक्टर सहित नदी में बह गया। युवक की पहचान सरवनी निवासी 20 वर्षीय दिनेश पुत्र सुखराम के रूप में हुई है। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
तेज बहाव में ट्रैक्टर बंद, ड्राइवर बह गया
थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब दिनेश ट्रैक्टर से पुल पार कर रहा था। इसी दौरान ट्रैक्टर पुल के बीच में जाकर बंद हो गया। उधर, मध्यप्रदेश में भारी बारिश के चलते नदी में अचानक तेज बहाव आ गया। दिनेश ट्रैक्टर पर ही बैठा रहा, लेकिन बहाव इतना तेज था कि ट्रैक्टर समेत युवक नदी में बह गया।

डीएसपी और सिविल डिफेंस टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही दानपुर पुलिस, डीएसपी गोपीचंद मीणा और सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची। नदी में बहे युवक की तलाश के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। डीएसपी मीणा ने बताया कि, “युवक जीवित है या नहीं, इसका पता तलाश पूरी होने के बाद ही चल पाएगा।”

मौके पर जुटी भारी भीड़
हादसे की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने पहले ही पुलिस को सूचना दे दी थी, जिससे राहत दल त्वरित रूप से पहुंच सका। हादसा दोपहर करीब 1:15 बजे का बताया जा रहा है।

नदी-नालों में सतर्कता की जरूरत
इस हादसे ने फिर एक बार मानसून के दौरान नदी-नालों में सतर्कता बरतने की आवश्यकता को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि तेज बहाव वाले स्थानों को पार करने से बचें और किसी भी संकट की स्थिति में तुरंत प्रशासन को सूचित करें।

Exit mobile version