24 News Update उदयपुर। उदयपुर शहर के भूपालपुरा क्षेत्र में रविवार रात एक शॉर्ट सर्किट ने खड़ी कार को राख कर दिया। आयड़ नदी के पास पुलिस चौकी के समीप खड़ी कार पर अचानक ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन का तार टूटकर गिरा, जिससे कार में आग लग गई।
अचानक लगी आग, मची अफरा-तफरी
घटना के समय कार घर के बाहर खड़ी थी और पास ही मुख्य सड़क होने के कारण इलाके में लोगों की आवाजाही अधिक थी। आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोग भयभीत होकर बाहर निकल आए।
दमकल ने किया आग पर काबू, लेकिन कार पूरी जल गई
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। फायर स्टेशन की टीम रात लगभग 1 बजे मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह से जल चुकी थी।
शॉर्ट सर्किट से गिरा तार
मुख्य अग्निशमन अधिकारी बाबूलाल चौधरी ने बताया कि कार पर गिरा तार शॉर्ट सर्किट के कारण टूटा था। कार भूपालपुरा निवासी कमल साहित्य की थी। फायर टीम में फायरमैन कैलाश यादव, सुरेश मीणा, कैलाश मेघवाल और वाहन चालक यूसुफ मोहम्मद शामिल थे। टीम रात करीब 2 बजे फायर स्टेशन वापस लौटी।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.