24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। दिव्यांग क्रिकेट के क्षेत्र में उदयपुर के लिए गौरवपूर्ण उपलब्धि प्राप्त करते हुए विनय क्रिकेट क्लब के हरफनमौला खिलाड़ी रोहित सिंह सिसोदिया का चयन अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति कप 2025 में हुआ है। यह प्रतियोगिता भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (ठब्ब्प्) की इकाई भारतीय दिव्यांग क्रिकेट संघ (ठक्ब्।) द्वारा छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सहयोग से आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता 24 से 27 मई 2025 तक रायपुर, छत्तीसगढ़ में खेली जाएगी।
इस आयोजन की खास बात यह है कि इसे प्च्स् के तर्ज पर तैयार किया गया है जिसमें कुल 6 फ्रेंचाइज़ी टीमें बनाई गई हैंः स्टार्टअप इंडिया, राइजिंग इंडिया, विकसित भारत, डिजिटल इंडिया, विजन इंडिया,
मेक इन इंडिया, रोहित सिंह को ’मेक इन इंडिया’ टीम में चुना गया है।
रोहित की कड़ी मेहनत का फल
विनय क्रिकेट क्लब के संस्थापक सचिव एवं पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी यशवंत पालीवाल ने बताया कि यह उपलब्धि रोहित की निरंतर मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन का परिणाम है। वे पिछले चार वर्षों से राजस्थान की दिव्यांग क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और लगातार विनय क्रिकेट क्लब, उदयपुर से जुड़कर क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। बी.एन. क्रिकेट अकादमी की प्रवक्ता ममता राठौड़ ने बताया कि रोहित एक दायें हाथ के स्पिन गेंदबाज़ और मध्यक्रम के भरोसेमंद बल्लेबाज़ हैं। वे रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी चंद्रपाल सिंह चुंडावत के मार्गदर्शन में नियमित अभ्यास कर रहे हैं। उनका प्रदर्शन जिला स्तर की सीनियर प्रतियोगिताओं में भी सराहनीय रहा है। लगातार अभ्यास और मैचों में शानदार प्रदर्शन के चलते रोहित आज देश के श्रेष्ठ दिव्यांग स्पिन गेंदबाजों में गिने जाते हैं। यही वजह है कि उन्हें इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में ’मेक इन इंडिया’ टीम का हिस्सा बनने का अवसर मिला है।
रवाना होने से पहले हुआ सम्मान
रोहित सिंह बुधवार को रायपुर के लिए रवाना हो गए हैं। इस अवसर पर बी.एन. क्रिकेट अकादमी, पूर्व क्रिकेटरों, और क्लब के खिलाड़ियों ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और सम्मानित किया। सभी ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विश्वास जताया कि रोहित इस टूर्नामेंट में भी बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे।
उदयपुर के रोहित सिंह का “अटल बिहारी वाजपेयी स्मृति कप 2025“ में चयन, दिव्यांग प्रीमियम लीग की ’मेक इन इंडिया’ टीम में हुए शामिल, 24 से 27 मई तक रायपुर में होगा आयोजन

Advertisements
