24 News Update बांसवाड़ा। जिले के बारी सियातलाई गांव में बुधवार को मानवता और साहस की एक जीवंत तस्वीर सामने आई, जब आत्महत्या के इरादे से नहर में कूदी एक महिला को लेडी कॉन्स्टेबल ने अपनी जान जोखिम में डालकर बचा लिया। तेज बहाव, डूबने का खतरा और महिला के विरोध के बावजूद कॉन्स्टेबल ने हिम्मत नहीं हारी और आखिरकार महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस पूरे रेस्क्यू का वीडियो भी सामने आया है।
घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे की है। सूचना मिलते ही थाना स्तर पर तत्काल कार्रवाई की गई। SHO बुधाराम बिश्नोई के अनुसार, नहर में महिला के कूदने की खबर मिलते ही पुलिस जाब्ता मौके पर भेजा गया। रेस्क्यू टीम में कालिका टीम की महिला कॉन्स्टेबल गंगा डामोर और थाने के कॉन्स्टेबल दीपक लबाना शामिल थे।
समझाइश से नहीं मानी, तो नहर में कूदी कॉन्स्टेबल
मौके पर पहुंचकर पुलिस ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह बाहर आने को तैयार नहीं हुई। हालात बिगड़ते देख महिला कॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने बिना देर किए नहर में छलांग लगा दी। पानी के तेज बहाव में महिला ने कॉन्स्टेबल को कसकर पकड़ लिया और उन्हें भी अपने साथ डुबोने की कोशिश करने लगी।
जान पर खेलकर बचाई जान
इस मुश्किल घड़ी में भी गंगा डामोर ने संयम और साहस नहीं छोड़ा। संघर्ष करते हुए उन्होंने महिला को काबू में किया और किसी तरह किनारे की ओर खींचती रहीं। बाहर खड़े कॉन्स्टेबल दीपक लबाना ने तत्परता दिखाते हुए दोनों का हाथ पकड़कर उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
कॉन्स्टेबल की जुबानी
रेस्क्यू के बाद कॉन्स्टेबल गंगा डामोर ने बताया कि महिला की हालत गंभीर थी और वह किसी भी हाल में बाहर आने को तैयार नहीं थी, इसलिए नहर में कूदकर उसे बचाना जरूरी हो गया। वहीं कॉन्स्टेबल दीपक लबाना ने कहा कि महिला कॉन्स्टेबल को पानी में खींचने लगी थी, लेकिन मैडम ने साहस दिखाया और महिला को किनारे तक ले आईं, जिसके बाद दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
नहर में कूदी महिला को लेडी कॉन्स्टेबल ने मौत के मुंह से खींच लाया

Advertisements
