24 news Update डूंगरपुर। डूंगरपुर स्पेशल पुलिस टीम और सागवाड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए सागवाड़ा क्षेत्र के एक होटल में संचालित वेश्यावृत्ति रैकेट का खुलासा किया। पुलिस ने एक कॉन्स्टेबल को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा, जिसके संकेत पर होटल में दबिश देकर 5 महिलाओं और होटल संचालक को गिरफ्तार किया गया।
एडिशनल एसपी अशोक मीणा ने बताया कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सागवाड़ा स्थित होटल संतोष में सेक्स रैकेट संचालित होने की सूचना मिली। जानकारी पर डूंगरपुर डीएसपी तपेंद्र मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे।
500-500 के नोट देकर कॉन्स्टेबल भेजा गया
स्पेशल टीम और सागवाड़ा पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की योजना बनाई। एक कॉन्स्टेबल को 500-500 रुपए के दो नोट देकर बोगस ग्राहक बनाकर होटल भेजा गया। होटल के काउंटर पर प्रभु नाम का व्यक्ति बैठा था, वहीं 5 महिलाएं भी मौजूद थीं। कॉन्स्टेबल ने ‘लड़की उपलब्ध करवाने’ की बात कही, जिस पर होटल संचालक ने 1 हजार रुपए में महिला उपलब्ध कराने की सहमति दी और पास बैठी महिलाओं में से एक को चुनने के लिए कहा।
इशारा मिलते ही छापा
कॉन्स्टेबल ने एक महिला को चुनकर कमरे में ले गया और पूर्व-निर्धारित संकेत दिया। इसके बाद बाहर मौजूद पुलिस टीम ने तुरंत दबिश दी। पुलिस ने काउंटर से संचालक और चार महिलाओं को पकड़ा, जबकि एक महिला को कमरे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार होटल संचालक प्रभु पुत्र हुरजी डोडियार मीणा, निवासी जोगपुर धातुआ फला चितरी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह महिलाओं से वेश्यावृत्ति करवा रहा था। उसने बताया कि प्रत्येक ग्राहक से 1 हजार रुपए लिए जाते थे, जिसमें 500 रुपए महिला को और 500 रुपए कमरे के बदले दिए जाते थे। पुलिस ने सभी पांचों महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया है। टीम आरोपियों से पूछताछ कर सेक्स रैकेट से जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।

