Site icon 24 News Update

अहमदाबाद में जलती इमारत से कूदी महिला, नीचे खड़े लोगों ने चादर-गद्दों से बचाई जान: 5 लोग झुलसे, AC में शॉर्ट सर्किट से फैली थी आग

Advertisements

24 News update Ahmedabad

अहमदाबाद के इंदिरा ब्रिज के पास स्थित अत्रेय ऑर्चिड सोसाइटी में मंगलवार शाम एक भीषण हादसा होते-होते टल गया। सोसाइटी की एक बहुमंजिला बिल्डिंग में आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई, जब आग की लपटें चौथी मंजिल से होते हुए पांचवीं मंजिल तक पहुंच गईं। इसी दौरान एक महिला ने जान बचाने के लिए पांचवीं मंजिल से नीचे छलांग लगा दी। गनीमत रही कि नीचे खड़े लोगों ने चादर और गद्दों से ऐसा इंतजाम कर रखा था जिससे महिला की जान बच गई।

आग में झुलसे 5 लोग, कई को रेस्क्यू कर निकाला गया बाहर

फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। आग में झुलसे 5 लोगों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। झुलसे हुए लोगों के नाम इस प्रकार हैं:

AC में शॉर्ट सर्किट बना आग का कारण

स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग की शुरुआत चौथी मंजिल पर लगे एक एसी से शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। कुछ ही मिनटों में आग ने पूरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया और ऊपर पांचवीं मंजिल तक फैल गई।

फायर ब्रिगेड का रेस्क्यू ऑपरेशन

फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर इलेक्ट्रॉनिक सीढ़ियों के जरिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। वहीं, नीचे खड़े लोगों ने चादरें और गद्दे फैलाकर ऊपर फंसे लोगों को कूदने के लिए सुरक्षित माध्यम दिया।

एक महिला की छलांग बनी साहस और सहयोग की मिसाल

जिस तरह से एक महिला ने जलती इमारत से जान बचाने के लिए छलांग लगाई और नीचे मौजूद लोगों ने सामूहिक प्रयास से उसे बचा लिया, वह पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गया। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि संकट के समय सामूहिक चेतना और सहयोग कितनी बड़ी ताकत होती है।

ट्रैफिक पर भी पड़ा असर

आग लगने के बाद इंदिरा ब्रिज सर्किल की मुख्य सड़क पर भारी जाम लग गया। दमकल और पुलिस वाहनों की आवाजाही से करीब डेढ़ किलोमीटर तक ट्रैफिक ठप हो गया।

Exit mobile version