24 News Update बांसवाड़ा। जिले के आनंदपुरी थाना क्षेत्र के छाजा गांव स्थित ब्राह्मण मोहल्ले में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब 58 वर्षीय विधवा महिला की खून से लथपथ लाश उसके ही घर की रसोई में पड़ी मिली। महिला का सिर किसी भारी हथियार से कुचला हुआ था और गला धारदार हथियार से काटा गया था। घर से सोने-चांदी के गहने भी गायब मिले हैं।
दूध वाले ने खोला हत्या का राज
सुबह रोज की तरह दूध देने आए युवक ने घर का दरवाजा खुला देखा। भीतर गया तो रसोई में खून ही खून फैला हुआ था और महिला मृत पड़ी थी। यह दृश्य देख वह दहशत में चिल्लाया और पड़ोसियों को बुला लिया। सूचना तुरंत पुलिस तक पहुंची। मृतका की पहचान कलावती पंड्या (58) पत्नी सुरेंद्र पंड्या के रूप में हुई है। वह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी और पति की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो चुकी थी। दो बेटे बाहर नौकरी करते हैं। बड़ा बेटा अमित पंचायत समिति में संविदा पर कार्यरत है, जबकि छोटा बेटा जयेश घाटोल में प्राइवेट जॉब करता है। कलावती अकेली घर में रह रही थी।
सिर कुचलकर हत्या, गहने लूटे
आनंदपुरी थाने के एएसआई रतनलाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया बदमाश चोरी के इरादे से घर में घुसे और महिला का विरोध करने पर किसी भारी वस्तु से सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी। महिला के हाथों में सोने की चूड़ियां, गले की चेन और कान के झुमके थे, जो वारदात के बाद गायब मिले हैं। एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पुलिस ने हत्या व लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुस्साए ग्रामीणों का धरना
घटना के बाद पूरे मोहल्ले में आक्रोश फैल गया। परिजन और ग्रामीणों ने कस्बे में धरना-प्रदर्शन कर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। लोगों ने कहा कि 24 घंटे के भीतर हत्यारों को पकड़ा जाए, अन्यथा वे चक्का जाम करेंगे।
ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर मृतका के परिजनों को न्याय और मुआवजा दिलाने की मांग की। इसमें परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी और 15 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की बात कही गई है।
प्रशासन अलर्ट, माहौल तनावपूर्ण
मौके पर एसडीएम बाबूलाल, तहसीलदार नारायण लाल, नायब तहसीलदार अनिल ताबियार, डीएसपी संदीप शक्तावत सहित भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है। अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर शांत रहने की अपील की है।
फिलहाल पुलिस की प्राथमिक जांच हत्या और लूट दोनों पहलुओं पर केंद्रित है। लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश और परिजनों की पीड़ा ने इस जघन्य वारदात को लेकर प्रशासन पर जल्द से जल्द खुलासा करने का दबाव बना दिया है।
बांसवाड़ा में दिल दहला देने वाली वारदात: 58 वर्षीय महिला की सिर कुचलकर हत्या, गहने लूटकर फरार हुए बदमाश; ग्रामीणों का धरना, परिजनों को मुआवजे की मांग

Advertisements
