Site icon 24 News Update

12 साल की लड़की की गला काटकर हत्या,पालोदा कस्बे का मामला,परिजन गए हुए थे खेत में

Advertisements

24newsupdate बांसवाड़ा. बांसवाड़ा जिले के लोहारिया थाना के अंतर्गत पालोदा कस्बे की घटना, घर में घुसे लुटेरों ने 12 साल की लड़की का गला काटकर हत्या कर दी। लुटेरों ने पूरा घर खंगाला,लेकिन उनको कुछ भी नहीं मिला। इसके बाद लुटेरे लड़की के नाक-कान में पहने गहने लेकर फरार हो गए। परिजन खेत से लौटकर आए तो लड़की का शव रसोई में खून से लथपथ मिला। बेटी का शव देखकर मां बेसुध हो गई और घर में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से सबूत जुटाए। मामला लोहारिया थाना इलाके के पालोदा कस्बे का है।जानकारी के अनुसार, लालजी पाटीदार का अपनी पत्नी और 2 बेटियों और 1 बेटे के साथ रविवार सुबह 5 बजे खेत पर गए थे। इस दौरान उनकी बेटी जाह्नवी (12) घर पर अकेली थी। सुबह करीब 9 से 10 बजे के बीच कुछ लुटेरे घर में घुसे और लड़की की गला काटकर हत्या कर दी।लुटेरों ने पूरा घर खंगाला, लेकिन घर में कुछ नहीं मिला। इसके बाद लुटेरे लड़की के नाक-कान में पहने गहने लेकर फरार हो गए।घटना की सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। DSPसुदर्शन पालीवाल भी मौके पर पहुंचे और फोरेंसिक टीम के साथ ही परिजनों से बात की। पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से डॉग स्क्वॉड भी बुलाया है।लड़की की बड़ी बहन कृष्णा पाटीदार ने बताया-सुबह घर के सभी लोग सुबह खेत पर गए थे। मेरा छोटा भाई (5) और चौथी क्लास में पढ़ने वाली छोटी बहन जाह्नवी (12) घर पर थे। मां सुबह 7 बजे खेत से घर लौटकर आई और खाना बनाकर वापस खेत पर आ गई।कृष्णा ने बताया- आते समय छोटा भाई रोने लगा तो मां उसे साथ लेकर आ गई।

शिर्षकविवरण
घटना स्थलपालोदा कस्बा, लोहारिया थाना क्षेत्र, बांसवाड़ा
पीड़िताजाह्नवी पाटीदार (12 वर्ष)
घटना का समयसुबह 9 से 10 बजे के बीच
परिवार की स्थितिमाता-पिता व अन्य सदस्य खेत पर थे, जाह्नवी घर पर अकेली थी
हत्या का तरीकाधारदार हथियार से गला काटा गया
लूट का विवरणलुटेरे नाक-कान के गहने लेकर फरार हुए
शव की स्थितिरसोई में खून से लथपथ पाया गया
घटना की जानकारीपरिवार सुबह 10:30 बजे घर लौटा और शव देखकर पुलिस को सूचना दी
पुलिस की कार्रवाईफॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचा, जांच जारी
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रियाबाजार बंद कराया गया, विरोध प्रदर्शन और टायर जलाकर नारेबाजी की गई
पुलिस का बयानसभी पहलुओं पर जांच हो रही है, मेडिकल बोर्ड से पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा
परिजनों की मांगघटनास्थल पर ही पोस्टमॉर्टम और हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी
शव की स्थितिशाम 5:15 बजे पोस्टमॉर्टम के लिए एमजी हॉस्पिटल, बांसवाड़ा भेजा गया

जाह्नवी घर पर अकेली थी। सुबह 10.30 बजे हम घर लौटे तो जाह्नवी को आवाज दी, लेकिन उसका जवाब नहीं आया। रसोई में जाकर देखा तो फर्श पर खून से लथपथ हालत में उसका शव पड़ा था। उसके कान और नाक के गहने गायब थे।बड़ी बहन ने बताया- ऊपर के कमरे में जाकर देखा तो वहां बक्सा खुला पड़ा था। घर से कोई अन्य सामान चोरी नहीं हुआ। जाह्नवी को खून से लथपथ हालत में देखकर मां बेसुध हो गई।परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। दिनदहाड़े हुई इस घटना के विरोध में लोगों ने नाराजगी जताई और पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव नहीं उठाने दिया। उन्होंने मौके पर ही पोस्टमॉर्टम करवाने और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की।
रिपोर्ट विनोद मेघवाल

Exit mobile version