24 News Update भीलवाड़ा। सदर थाना क्षेत्र में कोठारी नदी किनारे मिली महिला की हत्या का राजफाश हो गया है। पुलिस ने जांच के बाद महिला के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। प्रेम संबंधों में बढ़ते तनाव और महिला द्वारा नाते रखने से इनकार करने पर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने गुस्से में उसकी जान ले ली और मौके से फरार हो गया।
खून से सनी लाश, टैटू से हुई पहचान
सदर सीआई कैलाश विश्नोई ने बताया कि कोठारी नदी के पास झाड़ियों में करीब 35 वर्षीय महिला की खून से सनी लाश बरामद हुई थी। महिला की पहचान बड़लियास थाना क्षेत्र निवासी रतनी के रूप में हुई। उसकी पहचान हाथ पर बने टैटू और सोशल मीडिया में वायरल हुई तस्वीरों से पक्की हुई।
आरोपी निकला करीबी परिचित
पुलिस ने शुरुआती जांच में संदिग्ध मानते हुए आकोला निवासी रामेश्वर भील को हिरासत में लिया। कॉल डिटेल और सीसीटीवी फुटेज से यह स्पष्ट हुआ कि घटना के दिन रामेश्वर महिला को बाइक पर लेकर गया था। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पांच-छह साल से थीं नजदीकियां
रामेश्वर और रतनी की जान-पहचान पांच-छह साल पुरानी बताई जा रही है। रिश्तेदारी के माध्यम से शुरू हुई नजदीकियां धीरे-धीरे प्रेम संबंधों में बदल गईं। आरोपी ने कई बार रतनी को नाते आने का दबाव बनाया, लेकिन उसके शराबी और गुस्सैल स्वभाव के कारण महिला इनकार कर देती थी।
विवाद के बाद हत्या
22 सितंबर को आरोपी ने रतनी को बातचीत के बहाने भीलवाड़ा बुलाया। होटल से खाना और शराब लेकर वह उसे सुनसान जगह ले गया, जहां फिर से नाते रखने की बात पर दोनों में विवाद हुआ। महिला के मना करने पर आरोपी ने गुस्से में पत्थर से उसके सिर पर वार कर हत्या कर दी और मौके से भाग गया।

