24 न्यूज अपडेट. बांसवाड़ा। बांसवाड़ा में 12 साल की जाह्नवी पाटीदार की गला रेतकर हत्या के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर दो नाबालिग आरोपियों को डिटेन किया है। जांच में सामने आया कि दोनों नाबालिग 23 मार्च को बच्ची के घर में घुसे थे।
कैसे हुई वारदात?
परिवार खेत में काम करने गया था, जबकि जाह्नवी और उसका 5 साल का भाई घर पर थे। कुछ देर बाद मां छोटे भाई को खेत ले गई, जिससे जाह्नवी घर में अकेली रह गई। जब परिजन लौटे तो जाह्नवी का शव रसोई में खून से लथपथ पड़ा था। उसके नाक-कान के गहने गायब थे और अलमारी व बक्सा खुले पड़े थे।
इलाके में गुस्सा, बाजार बंद, विरोध प्रदर्शन
घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और लोगों ने बाजार बंद कर विरोध जताया। आक्रोशित लोगों ने सड़कों पर उतरकर टायर जलाए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शन के दौरान महिला पुलिस और प्रदर्शनकारी लड़कियों के बीच झड़प भी हुई।
विधानसभा में भी गूंजा मामला
विधायक अर्जुन सिंह बामनिया ने विधानसभा में मामला उठाते हुए कहा कि घटनास्थल से पुलिस स्टेशन सिर्फ 4 किमी दूर था, फिर भी पुलिस को मौके पर पहुंचने में देरी हुई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और मानवाधिकार संगठनों ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
पुलिस का बयान, जल्द होगा खुलासा
बांसवाड़ा एसपी हर्षवर्धन अग्रवाला ने बताया कि दोनों नाबालिग आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही पूरी वारदात का विस्तृत खुलासा करेगी और अन्य संभावित साजिशकर्ताओं पर भी नज़र रख रही है।
बांसवाड़ाः 12 साल की बच्ची की हत्या का राजफाश : 36 घंटे बाद दो नाबालिग गिरफ्तार

Advertisements
