Advertisements
24 न्यूज अपडेट, सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर की निवासी एक 25 वर्षीय युवती घर के अन्दर परिवार के साथ सोई थी जहा से गुमशुदा हो गई। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की नगर के निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देते हुए बताया की 6 जुलाई को रात्री में हम सब परिवार वाले खाना खा कर सौये थे। प्रातः उठकर देखा तो 25 वर्षीय पुत्री नहीं मिली जिस पर आस-पास रिश्तेदारों में तलाश मगर कोई पता नहीं लगा। बिना बताये कही चली गई। जांच हैड कानि.लोकेन्द्रसिह के जिम्मे की गई।
