रिपोर्ट : जयदीप जोशी
24 News Update सागवाड़ा, नगर के निकट्वर्ती 13 वर्षीय बालिका घर से बिना बताये गुमशुदा होने की पिता ने कराई रिपोर्ट दर्ज। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की निकट्वर्ती निवासी एक व्यक्ति ने रिपोर्ट देते हुए बताया की दिनाक 1 जुलाई को दिन में करीब 12 बजे मेरी 13 वर्षीय पुत्री घर से बिना बताये कही चली गई जिसकी आस-पडौस व रिश्तेदारी में तलाश कीलेकीन कोई पता नही लगा। पुत्री नाबालिंग होकर कक्षा सात पढी लिखी है। अनुसंधान एसआई लक्ष्मीलाल के जिम्मे कीया गया।
शेख ने न.पा.अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार सम्भाला
सागवाड़ा,3 जुलाई। नगर पालिका में गुरुवार को अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार मोहम्मद सुहैल शेख ने विधिवत रूप से सम्भाला।
वर्तमान में शेख बांसवाड़ा नगर परिषद में कर निर्धारक के पद पर कार्यरत हैं, साथ ही वहां पर सचिव के दायित्व का कार्य भी देख रहे हैं। अब उन्हें सागवाड़ा नगर पालिका में अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। प्रशासन द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह निर्णय प्रशासनिक कारणों से लिया गया है। आदेशानुसार, शेख को अग्रिम आदेशों तक उनके वर्तमान कार्यों के साथ-साथ सागवाड़ा नगर पालिका का अधिशासी अधिकारी का कार्य भी देखने के लिए अधिकृत किया गया है। उन्हें इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। जिनका न.पा. पहुचने पर न.पा.अध्यक्ष आशीष गांधी ने पगडी पहनाकर स्वागत किया व शुभकामनाए दी गई। इस अवसर पर पार्षद हरीश सोमपुरा ने पार्षदो का परिचाय कराया।

