Advertisements
24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। नगर के निकट्वर्ती वरतीया फला ठाकरडा निवासी 25 वर्षीय युवक 29 मई 2025 को घर से मोबाईल लेकर शौच करने निकला जो गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज। थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की वरतीया फला ठाकरडा निवासी धनजी पुत्र दितिया बामणिया ने रिपेर्ट देते हुए बताया की उसका लडका सतीश 25 पुत्र धनजी बामणिया दिनाक 29 मई 2025 को अपने घर से प्रातः6 बजे शौच करने के लिए मोबाईल लेकर निकला जो दिनाक 18 अगस्त तक वापस घर नही लोटा जिसको आस-पास रिश्तेदार में काफी तलाश की लेकीन कोई पता नही लगा। तलाश एएसआई सुरेश कुमार के जिम्मे की गई।

