Advertisements
24 news Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। निकट्वर्ती निवासी 20 वर्षीय युवती करीब 24 दिन पूर्व घर से दुकान पर जाकर आने की बात कर निकली गुमशुदा हो गई।
थाना प्रभारी मदनलाल खटीक ने बताया की निकट्वर्ती निवासी एक पिता ने रिपोर्ट देते हुए बताया की उसकी 20 वर्षीय पुत्री दिनाक 25 जुलाई को दिन में करीब 12-1 बजे बस स्टेण्ड दुकान पर जा कर आना कह कर निकली जो अभी तक घर पर नही आई है। जिसकी समाज रिश्तेदारी में काफी तलाश की लेकीन कोई पता नही लगा उसके पास मोबाईल है। जांच व तलाश हैड कानि.लक्ष्मणलाल के जिम्मे किया गया।

