Site icon 24 News Update

डबोक हाईवे पर दिल दहला देने वाला हादसा: पिता-बेटी की मौत, मां गंभीर घायल ओवरटेक में बेकाबू ट्रेलर ने तीन जिंदगियां उजाड़ीं

Advertisements

24 News Update उदयपुर। चित्तौड़गढ़–उदयपुर सिक्सलेन हाईवे पर एयरपोर्ट के पास शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। करीब 10:20 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक को ओवरटेक करते समय जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार पिता और 11 वर्षीय बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठी मां गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी।
हादसे के समय तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर उदयपुर से भटेवर की ओर जा रहे थे। बाइक चला रहे भोपा-मगरी निवासी देवीलाल वसीटा (46) और उनकी बेटी देवासी वसीटा (11) ट्रेलर के नीचे आने से बुरी तरह कुचल गए, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पीछे बैठी कला वसीटा (43) उछलकर दूसरी तरफ गिरने से घायल हुईं। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस से एमबी हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
घटना के तुरंत बाद ट्रेलर ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। डबोक थाना पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मॉर्च्युरी भिजवाया गया। हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति भी बनी। आसपास के होटल संचालकों और राहगीरों ने घायल महिला की मदद की और ट्रैफिक सुचारू कराने में सहयोग दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Exit mobile version